शामली। जनपद में रंगीन मिजाज बीजेपी नेता नगर पालिका अध्यक्ष की महिला के साथ अश्लील वीडियो चैट वायरल होने के मामले में जहां भाजपा के स्थानीय नेता जी की फजिहत हो रही है। वहीं रंगीन मिजाज अध्यक्ष के साथ जनपद प्रभारी मंत्री व रालोद सदर विधायक और थाना भवन विधायक प्रोग्राम में एक साथ देखे जा रहे हैं। एक ओर प्रभारी मंत्री मीडिया में मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कहते हैं। वहीं कुछ देर बाद संविधान दिवस में रंगीन मिजाज अध्यक्ष के साथ फोटो खिंचाते नजर आते हैं।
मुज़फ्फरनगर के भोकरहेड़ी में किरयाना दुकान में घुसकर चोरों ने उड़ाई लाखों की रकम
मामला शामली जनपद के रंगीन मिजाज बीजेपी नेता से जुड़ा हुआ है। जहां वह एक महिला के साथ वीडियो कॉल पर अश्लील बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो उन्हीं के नजदीकी रहे सभासदों के द्वारा वायरल करने के बाद उनकी फजीहत थमने का नाम नहीं ले रही है। कलक्ट्रेट में संविधान दिवस के प्रोग्राम में सम्मिलित होने आए भाजपा सरकार के शामली प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक ने मीडिया के सामने वायरल वीडियो की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही थी। जबकि कुछ देर बाद ही जनपद प्रभारी मंत्री, रालोद विधायक और थाना भवन विधायक, जिला अध्यक्ष, एमएलसी आदि नेता प्राइवेट स्कूल के संविधान दिवस कार्यक्रम में पहुंचे। जहां संविधान दिवस मनाते वक्त रंगीन मिजाज बीजेपी नेता के साथ फोटो खींचाते नजर आए है।
मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह ने दो थाना प्रभारी बदले, भोपा व भौराकला में नए थानाध्यक्ष नियुक्त
वही वायरल फोटो में जहां कुछ लोगों ने एक्स मीडिया के माध्यम से भी कार्रवाई की मांग की है। वहीं वायरल वीडियो में जांच भी प्रभावित होने की आशंका जताई गई है। अब देखना होगा कि जिसके साथ प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक, भाजपा जिला अध्यक्ष और भाजपा रालोद गठबंधन के दो दो विधायक साथ खड़े हैं क्या उसके खिलाफ जांच निष्पक्ष रूप से हो पाएगी ?और क्या इस रंगीन मिजाज बीजेपी नेता के खिलाफ कार्रवाई होना संभव होगा ? फोटो को जहां सोशल मीडिया पर वायरल कर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं । वहीं रंगीन मिजाज बीजेपी नेता के साथ खड़े यह दिग्गज नेता भी अब चर्चा का विषय बने हुए हैं। एक और जहां संविधान दिवस के दौरान प्रभारी मंत्री देश को संविधान के अनुसार आगे ले जाने की बात करते हैं। वहीं महिलाओं से अश्लील चैट के मामले में चर्चित रंगीन मिजाज बीजेपी नेता के साथ खुद प्रोग्राम में सम्मिलित होते हैं।