Saturday, September 14, 2024

नोएडा में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए फर्जी नाम से परीक्षा दे रहा युवक गिरफ्तार

नोएडा। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती परीक्षा-2023 की लिखित परीक्षा के दौरान फर्जी नाम से परीक्षा दे रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ थाना बादलपुर में मुकदमा दर्ज हुआ है।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि उप निरीक्षक शैलेश कुमार वर्मा ने थाना बादलपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा के दौरान केंद्र प्रभारी पुलिस गवर्नमेंट आईटीआई बदलपुर गौतमबुद्ध नगर पर तैनात थे। 30 अगस्त को दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक चल रही थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि परीक्षार्थी विमलेश कुमार पुत्र रनवीर सिंह निवासी ग्राम पोस्ट चपराई सिकंदरपुर जिला एटा यूपी पुलिस के कांस्टेबल की परीक्षा दे रहा है। अभ्यर्थी विमलेश कुमार पुत्र रनवीर सिंह उम्र 28 वर्ष के पंजीकरण और अनुक्रमांक को प्रमाणित करने के लिए जब आधार कार्ड को प्रमाणित किया गया तो अभ्यर्थी के आधार कार्ड में नाम शिव यादव पुत्र रनवीर सिंह निवासी भोली चपराई जनपद एटा, जन्म तिथि 2 जनवरी वर्ष 2001 अंकित पाया गया।
उन्होंने बताया कि उसके द्वारा आधार कार्ड में अपना नाम व जन्मतिथि बदलवा लिया गया है। अभ्यर्थी से शिवा यादव नाम का आधार कार्ड मांगा गया तो नहीं दिखा सका और गलती मानकर रोने लगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में उप निरीक्षक शैलेश की शिकायत पर थाना बादलपुर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 319 (2) तथा उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 की धारा 13 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय