Monday, March 31, 2025

शामली में टैंपू में 85 हजार रूपयों का बैग भूल गया था बुजुर्ग, पुलिस ने कराया वापस

शामली। माल खरीदने के लिए कैराना से मेरठ जा रहा एक बुजुर्ग टैंपू में अपना बैग भूल गया, जिसमें 85 हजार रूपए की नकदी मौजूद थी। सूचना पर हरकत में आई शामली कोतवाली पुलिस ने टैंपू को ट्रेस करते हुए बुजुर्ग को उसकी नकदी वापस कराई। पीड़ित ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

 

दरअसल, कैराना निवासी बुजुर्ग इमरान फेरी लगाकर कपड़ों को बेचने का काम करता है। वह मंगलवार को कपड़ा खरीदने के लिए मेरठ जा रहा था। जब वह कैराना से टैंपू में बैठकर शामली के अजंता चौक पर पहुंचा, तो करीब 85 हजार रूपए की नकदी से भरा उसका पिट्ठू बैग टैंपू में ही छूट गया। बाद में बैग गुम होने का पता चलने पर वह रोता हुआ शामली कोतवाली पर पहुंचा, जहां पर बुजुर्ग ने कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री को पूरे मामले से अवगत कराया।

 

 

कोतवाली प्रभारी ने फौरन टीमें गठित कर शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से टैंपू को ट्रैस किया, जिसके बाद टैंपू चालक को शामली कोतवाली पर लाया गया, जिसने बुजुर्ग को 85 हजार रूपए वाला बैग लौटा दिया। बैग वापस मिलने पर बुजुर्ग ने पुलिस का अभार व्यक्त किया है।

 

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बुजुर्ग गलती से अपना बैग टैंपू में भूल गया था, जिसे वापस करा दिया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय