Thursday, April 24, 2025

मुज़फ़्फ़रनगर में छात्रा ने ही रची अपने अपहरण की झूठी कहानी, पुलिस ने चंद घंटों में किया खुलासा

मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में आर्य समाज रोड स्थित एक स्कूल से छात्रा के अपहरण का प्रयास किया गया है, जिसमें छात्रा ने बाइक से कूदकर जान बचाई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला बाग जानकीदास निवासी कक्षा 8 की छात्रा का 2 युवकों ने आर्य समाज रोड स्थित नवाब अजमत अली खान गर्ल्स इंटर कॉलेज के गेट से अपहरण कर लिया, छात्रा अपनी चतुराई से मोटरसाइकिल से छलांग लगाकर युवकों के चंगुल से मुक्त हो सकी। इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी मिलते ही थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों की तलाश में जुट गई है। इस घटना से हड़कंप मच गया है और छात्रा के परिजन भी दहशत में हैं।

इस संबंध में सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि  सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हुई, जो नवाब अजमत अली खान गर्ल्स इंटर कॉलेज के गेट के सामने कुछ युवकों द्वारा छात्रा के अपहरण का प्रयास करने सम्बन्धित थी। थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा उक्त सूचना का तत्काल संज्ञान लिया गया तथा मौके पर जाकर सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन (छात्रा के परिवारजन के साथ) किया गया एवं गहनता से जांच की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि  छात्रा द्वारा अपनी माता की डांट से बचने के लिए अपहरण के प्रयास की झूठी खबर अपने परिजनों को दी थी। छात्रा के परिजनों द्वारा थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही के लिए उनका धन्यवाद दिया तथा किसी प्रकार की कानूनी कार्यवाही न करने का प्रार्थना पत्र दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय