मुजफ्फरनगर। शाहपुर थाना क्षेत्र में सक्रिय एक अंतरराज्यीय गैंग का मुजफ्फरनगर पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग लूट, चोरी, डकैती और हत्या जैसे संगठित अपराधों को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार, नगदी, ज्वेलरी और चोरी का सामान बरामद किया है।
योगी सरकार का फैसला, प्रदेश में होगी आर्थिक गणना, पता चलेगी छोटे व्यापारियों की सही स्थिति
एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हाल ही में हरिद्वार जेल से रिहा हुआ शातिर बदमाश रिंकू अपने साथियों के साथ शाहपुर क्षेत्र में चोरी या डकैती की योजना बना रहा है। इस जानकारी के आधार पर शाहपुर थाना प्रभारी दीपक चौधरी ने कस्बा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र श्योराण, पुलिस टीम और एसओजी टीम के साथ मिलकर मीरापुर रजवाहे के पास घेराबंदी की।
मुज़फ्फरनगर में बाइक सवारों ने शिव चौक पर की गुंडागर्दी, ट्रैफिक सिपाही को 500 मीटर तक घसीटा
जब पुलिस ने बदमाशों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, तो उन्होंने जवाब में फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में शातिर बदमाश रिंकू गोली लगने से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मुज़फ्फरनगर में बाल विवाह, 13 साल की बच्ची की कर दी गई शादी, पूरा सिस्टम शादी रोकने में हुआ विफल
पुलिस ने मौके से 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान रिंकू पुत्र चमन सिंह, पंकज पुत्र जयवीर, वंश पुत्र विक्की, शिवम उर्फ टीटी पुत्र महकार और आदित्य पुत्र मिंटू (सभी निवासी फलावदा, मेरठ) के रूप में हुई है। ये सभी शातिर अपराधी हैं और कई चोरी व डकैती की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने 315 बोर के तीन तमंचे, 4 जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और अपराध में प्रयुक्त दस्ताने, रस्सी आदि बरामद किए। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसपी देहात आदित्य बंसल और सीओ बुढ़ाना गजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। पुलिस ने सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे जांच की जा रही है।