शामली। आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद पर चयन प्रक्रिया को लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी यामिनी रंजन ने अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद के चयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित करने के संबंध में दिनांक 07.03.2024 को विभागीय पोर्टल upanganwadibharti.in पर विज्ञप्ति अपलोड की गई थी, जो नियमानुसार दैनिक समाचार पत्रों में भी प्रकाशित की गई थी। ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 02.04.2024 निर्धारित थी।
पंजाब पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों के धरने को किया समाप्त, टेंटों को किया ध्वस्त
पोर्टल पर ब्रॉडशीट प्रदर्शित होने के बाद, चयन समिति के अध्यक्ष (अपर जिलाधिकारी (वि/रा)) की अनुमति से दिनांक 26.09.2024 को ब्रॉडशीट डाउनलोड की गई। इसके आधार पर अभ्यर्थियों द्वारा किए गए ऑनलाइन आवेदन की जांच की गई तथा आय, जाति और निवास प्रमाण पत्रों का सत्यापन ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से किया गया।
बिल गेट्स ने पीएम मोदी से की मुलाकात, दोनों के बीच तकनीक समेत तमाम मुद्दों पर हुई चर्चा
इसके पश्चात चयन समिति की बैठक दिनांक 03.02.2025 को आहूत की गई, और पुनः 14.02.2025 को हुई बैठक में शासनादेशानुसार मेरिट का निर्धारण करते हुए पात्र अभ्यर्थियों के भौतिक सत्यापन का निर्णय लिया गया। इसके तहत, जिले के समस्त 105 रिक्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर पात्र अभ्यर्थियों को चिन्हित किया गया।
इसके बाद दिनांक 07.03.2025, 12.03.2025, 15.03.2025, 17.03.2025 और 19.03.2025 को दूरभाष के माध्यम से अभ्यर्थियों को सूचित किया गया कि वे अपने मूल अभिलेखों के साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में उपस्थित हों, जिससे आवेदन के समय किए गए दावों का मूल अभिलेखों से मिलान किया जा सके और चयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके।
हालांकि, दिनांक 19.03.2025 को दोपहर 2:00 बजे तक भी कई अभ्यर्थी अपने मूल अभिलेखों के सत्यापन के लिए उपस्थित नहीं हुए हैं, जिससे चयन प्रक्रिया बाधित हो रही है।
अतः संबंधित अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर देते हुए सूचित किया जाता है कि वे दिनांक 22.03.2025 को सायं 4:00 बजे तक जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय, ट्रांजिट हॉस्टल, बनत, निकट उपजिलाधिकारी निवास, कस्बा बनत, जनपद शामली पर उपस्थित होकर अपने मूल अभिलेखों का भौतिक सत्यापन करा लें। अन्यथा, नियमानुसार उनके चयन पर विचार नहीं किया जाएगा, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।