वाशिंगटन। एलन मस्क की स्पेस टेक्नोलॉजी कंपनी स्पेसएक्स को इस साल एक और बड़ा झटका लगा है। गुरुवार (स्थानीय समयानुसार) को लॉन्चिंग के कुछ ही मिनटों बाद कंपनी ने अपने स्टारशिप रॉकेट से संपर्क खो दिया। यह इस वर्ष कंपनी के स्टारशिप की लगातार दूसरी विफलता है, जिससे कंपनी के प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे हैं।
भाकियू आज भाजू कट से शामली कलेक्ट्रेट तक करेगी पैदल मार्च, राकेश टिकैत रहेंगे मौजूद
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेसएक्स ने गुरुवार को अपने स्टारशिप रॉकेट का प्रक्षेपण किया, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद इस पर से नियंत्रण खो दिया गया। स्पेसएक्स के लाइव स्ट्रीम में दिखाया गया कि इंजन बंद हो गए और रॉकेट अनियंत्रित रूप से लुढ़कने लगा।
मुज़फ्फरनगर में पचेंडा रोड पर कार ने मारी तांगे में टक्कर, दर्जनों स्कूली बच्चे नाले में गिरकर घायल
इसके बाद, सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए, जिनमें दक्षिण फ्लोरिडा और बहामास के आसमान में रॉकेट के मलबे को जलते हुए गिरते देखा गया। इस घटना ने न केवल स्पेसएक्स के प्रदर्शन को लेकर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में कंपनी की विश्वसनीयता को भी चुनौती दी है।
स्टारशिप का विघटन होते ही इसका मलबा तेजी से पृथ्वी की ओर गिरने लगा। इस वजह से अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने एहतियातन मियामी, फोर्ट लॉडरडेल, पाम बीच और ऑरलैंडो हवाई अड्डों पर कुछ समय के लिए उड़ानों को रोक दिया।
स्पेसएक्स के लाइव स्ट्रीम में स्पष्ट रूप से दिखाया गया कि स्टारशिप रॉकेट अनियंत्रित होकर तेजी से हवा में घूम रहा था। जब यह पूरी तरह नियंत्रण से बाहर हो गया, तो इसके टुकड़े अलग होकर धरती की ओर गिरने लगे।
स्पेसएक्स के लिए यह साल अब तक अच्छा नहीं रहा है। यह 2024 में दूसरी बार हुआ है जब कंपनी का स्टारशिप रॉकेट मिशन असफल हुआ है।
एलन मस्क की महत्वाकांक्षी योजना के तहत स्टारशिप को मंगल और अन्य ग्रहों तक मानव और कार्गो पहुंचाने के लिए तैयार किया जा रहा है। लेकिन हालिया असफलताएं कंपनी के अंतरिक्ष अभियानों की सफलता दर पर सवाल खड़े कर रही हैं।