मुजफ्फरनगर। जनपद में भ्रष्टाचार पर एंटी करप्शन की टीम ने जबरदस्त कार्यवाही की है। 20000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एक बाबू को एंटी करप्शन की टीम ने मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है।
मुज़फ्फरनगर में छात्र की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
एंटी करप्शन टीम के एक अधिकारी ने बताया कि बैंकट हॉल व रेस्टोरेंट के सड़क क्लीयरेंस के अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने हेतु पीडब्ल्यूडी के कनिष्ठ सहायक सचिन कुमार ने 20000 रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की गई थी।
किसानों ने एक सप्ताह के लिए टाला दिल्ली कूच, 7 दिन तक दलित प्रेरणा स्थल को बनाया अपना ठिकाना
तत्पश्चात आज देर शाम एंटी करप्शन की टीम ने पीडब्ल्यूडी के कनिष्ठ सहायक सचिन कुमार को रंगे हाथों पकड़ा और थाने लाकर मुकदमा दर्ज कराया है।