Monday, May 12, 2025

मुज़फ़्फ़रनगर में असामाजिक तत्वों ने की माहौल बिगाडने की कोशिश,पुलिस जांच में जुटी

मुज़फ़्फ़रनगर। जिले के थाना चरथावल क्षेत्र के गांव रोनिहर्ज़ीपुर में असामाजिक तत्वों के द्वारा मंदिर में स्थित मूर्ति पर खून से तिलक किया गया और साथ ही मंदिर परिसर में भी खून के छींटे मिलने से क्षेत्र के लोगो मे हड़कंप मच गया। मंदिर की घटना के बारे में जैसे ही पुलिस को पता चला तो चरथावल पुलिस व सीओ सदर डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुँचे और घटना के संबंध में बारीकी से जांच की गई और साथ ही नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरों का भी अवलोकन किया जा रहा है।

इस संबंध में सीओ सदर राजू कुमार साव ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के सम्बंध में ग्रामीणों के द्वारा थाना चरथावल पुलिस को सूचना दी गयी कि रोनिहर्ज़ीपुर गांव से भमेला जाने वाले रास्ते पर स्तिथ शिव मंदिर में असमाजिक व्यक्ति के द्वारा शिव की मूर्ति पर रक्त से तिलक लगाया हुआ है और साथ ही मंदिर परिसर में खून के छींटे पड़े हुए है,जिसके पश्चात थाना चरथावल पुलिस व में स्वयं मौके पर पहुँचा और साथ ही डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया,प्रथम दृष्ट्या यह मामला किसी तांत्रिक का लग रहा है,मौके पर फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है,हर बिंदु की गहनता से जांच की जा रही है,ग्रामीणों के साथ मिलकर मंदिर का निरीक्षण किया गया,गांव के आने जाने वाले रास्तो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच की जा रही है,मौके पर पुलिस टीम तैनात है और शांति व्यवस्था कायम है।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय