गाजियाबाद। भोजपुर थाना क्षेत्र में देर रात बाइक सवार हथियारबंद चार बदमाशों ने दरोगा शीलचंद से मोबाइल लूट लिया। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने दरोगा की पिटाई कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कांबिंग भी की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
मुज़फ्फरनगर में विधायक ने कराई 22 करोड़ की दो सड़क मंजूर, इलाके में पूर्ण विकास कराने का किया दावा
उपनिरीक्षक शीलचंद भोजपुर थाने में हल्का प्रभारी हैं। बताया कि रात करीब नौ बजे शीलचंद खाना खाने ढाबे पर जा रहे थे। तभी रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घर लिया और हथियार के बल पर व संख्या ज्यादा होने के कारण दरोगा पर हावी हो गए और उनकी पिटाई कर मोबाइल लूट लिया।
एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गई है।