Sunday, April 13, 2025

जम्मू के अखनूर में सेना ने पाकिस्तान की घुसपैठ की कोशिश विफल की, गोलीबारी में जेसीओ शहीद

जम्मू। पाकिस्तान की सेना ने शुक्रवार देररात जम्मू के अखनूर के पुलिस स्टेशन खौर के अंतर्गत केरी-बट्टल सेक्टर में तैनात 09 पंजाब (सेना) द्वारा संचालित भारतीय अग्रिम चौकी पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की। इसके जवाब में भारतीय सेना (09 पंजाब और 18 मराठा एमएलआई) ने भी गोलीबारी कर जवाबी कार्रवाई की।

 

दिल्ली के युवक की हत्या में होटल कर्मी समेत दो गिरफ्तार, जंगल में युवक की लाश

 

 

इस दौरान अखनूर सेक्टर में कल रात आतंकवादियों के साथ गोलीबारी के दौरान गंभीर रूप से घायल सेना के जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) ने शनिवार को दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि सेना ने केरी-बट्टल सेक्टर में अग्रिम चौकी के पास आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।

लखनऊ में वाजपेयी कचौड़ी भंडार पर जीएसटी ने मारा छापा, पिछले साल लग गई थी आग

 

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने सेना के गश्ती दल पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई की गई जिसके परिणामस्वरूप कुछ गोलीबारी हुई। इस घटना में एक जेसीओ 12 गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि बेहतरीन प्रयासों के बावजूद गंभीर रूप से घायल जेसीओ को बचया नहीं जा सका। वह कर्तव्य पथ पर शहीद हो गए।

यह भी पढ़ें :  पाकिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए झटके
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय