देवबंद (सहारनपुर)। देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव चंद्रपुर कायस्थ, घलौली और बढेडी मजबता गांव में कुट्टू की पूडी और पकौड़ी खाने से करीब 15 लोग बीमार हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक बीमार लोगों में एक ही परिवार की महिलाओं और बच्चों सहित करीब 9 लोग शामिल हैं। इन सभी को जब चक्कर आने और उल्टी-दस्त की शिकायत हुई तो उन्हें उपचार के लिए देवबंद के रेलवे रोड स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम और सीएचसी में भर्ती कराया गया।
देवबंद के रेलवे रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती चंद्रपुर कायस्थ गांव निवासी बीमार देवेंद्र धीमान ने बताया कि शारदीय नवरात्र में परिवार के लोगों ने उपवास रखा हुआ था। इसके लिए गांव स्थित एक दुकान से उन्होंने
कुट्टू का आटा खरीदा था, जिसकी परिवार के लोगों ने रात में पकौड़ी व पूडी बनाकर खाई थी। सुबह जब सभी उठे तो सभी को चक्कर व उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीमार लोगों में देवेंद्र की पत्नी मंजू, पुत्री संजना, कशिश, कन्नू एवं पुत्र कृष्णा तथा परिवार के ही सतीश की पत्नी कविता, मोहित और आदेश है। इसके अलावा घलौली गांव निवासी महेंद्र, उसकी पत्नी माया, पुत्र अश्वनी और पुत्र वधू ज्योति भी अस्पताल में भर्ती है। महेंद्र ने बताया कि उन्होंने भी गांव की एक दुकान से कुट्टू का आटा खरीदकर पकौड़ी बनाकर खाई थी। कुछ देर बाद ही उनकी हालत बिगड़ने लगी।
वहीं सरकारी अस्पताल में बढ़ेडी मजबता निवासी दीपक व उसकी पत्नी काजल को भी हालत बिगड़ने पर भर्ती कराया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अजय कुमार त्यागी ने बताया कि बीमार लोगों को प्राथमिक देकर छुट्टी दे दी गई है। डॉक्टर डी के जैन ने बताया कि माना जा रहा है कि कुट्टू के आटे में मिलावट थी जिससे सेवन से ही उक्त लोग बीमार हुए हैं।
एसडीएम देवबंद अंकुर वर्मा ने बताया कि खाद्य निरीक्षक को मामले की जांच की आदेश दे दिए हैं। मिलावटी सामान बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।