कानपुर। बजरिया थाना क्षेत्र के 16 सर्राफा कारोबारियों का लगभग 10 किलो सोना लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। सोने की कीमत लगभग छह करोड़ रुपये है। इस मामले में एक कारोबारी ने मंगलवार को तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि इस थाना क्षेत्र के निवासी मोहम्मद आयूब सोने-चांदी के आभूषणों का कारोबार करते हैं। उन्होंने मंगलवार को दी तहरीर में बताया कि महाराष्ट्र का रहने वाला एक कारीगर बीते कुछ दिनों से दुकान खोलकर आभूषण का कारोबार करता था। उसके यहां लगभग सभी लोग अपना काम कराते थे। उस कारीगर का मोबाइल बंद है और दुकान तथा वह जहां रहता था, उसके कमरे में ताला बंद है। हमें आशंका है कि कहीं वह फरार तो नहीं हो गया। पहले हम लोगों ने एक-दो दिन उसका इंतजार किया लेकिन जब उसका कोई पता चला तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर थाने में दी है। इस संबंध में कारोबारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है। उसके मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाली जाएगी।