मेरठ। मेरठ और गाजियाबाद सीट पर भाजपा के प्रत्याशियों को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है। भाजपा दोनों ही सीटों से किसी नए चेहरे पर दांव खेलना चाहती है। मेरठ से अरुण गोविल की दावेदारी पक्की मानी जा रही है।
आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की योजना मेरठ और गाजियाबाद सीट पर नए और चर्चित चेहरे को मैदान में उतारने की है। मेरठ सीट पर रामायण धारावाहिक में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल का नाम तय माना जा रहा है। मेरठ सीट से भाजपा के लिए कई दिनों से कवि कुमार विश्वास का भी नाम चल रहा है। वहीं, सांसद राजेंद्र अग्रवाल सहित कुछ अन्य स्थानीय नामों की भी चर्चा चलती रही है।
पार्टी ने गाजियाबाद व मेरठ में उम्मीदवार बदलने का मन बनाया है। इनमें मेरठ सीट से गोविल की दावेदरी पक्की है, जबकि गाजियाबाद सीट पर कोई चर्चित चेहरा मैदान में होगा। यह कौन होगा, इस पर सूत्र से जानकारी देने से इन्कार किया है। पार्टी की योजना शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाने की है। इस बैठक में यूपी के समेत दूसरे राज्यों के पहले दो चरण के अंतर्गत आने वाली सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने पर चर्चा होगी।