Friday, April 25, 2025

गणतंत्र दिवस पर विशेष अतिथि बनेंगी आशा वर्कर, पीएम मोदी को कहा – ‘धन्यवाद’

नई दिल्ली। दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को आयोजित कार्यक्रम में आशा वर्कर्स को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। राजस्थान, अलीगढ़, सोनीपत, गुरुग्राम, बहादुरगढ़, राजस्थान, छतरपुर, इटारसी से आशा वर्कर दिल्ली पहुंच गई हैं। कुछ आशा वर्कर राष्ट्रीय राजधानी से भी हैं। राजस्थान से आई आशा वर्कर सीमा ने आईएएनएस से कहा, “मुझे बहुत गर्व है कि केंद्र सरकार ने मुझे मेरे जीवन साथी के साथ विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है।

मैं एक आशा वर्कर हूं और चाहे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार, हम दोनों के लिए काम करते हैं। हमारा मुख्य कार्य मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर को कम करना, टीबी मुक्त भारत प्राप्त करना और पोलियो उन्मूलन करना है।” अलीगढ़ से आई राजबाला ने कहा कि हमें खुशी हो रही है कि हमें यहां बुलाया गया है। गणतंत्र दिवस की परेड देखने को मिलेगी। सोनीपत से आई रूबी ने बताया, “हम यहां पर पहली बार आए हैं हमें बहुत अच्छा लग रहा है। हमें केंद्र सरकार ने आमंत्रित किया है। 26 जनवरी की परेड के लिए विशेष अतिथि के रूप में यहां आई हूं। मैं अपने पति के साथ परेड देखूंगी।

“दिल्ली की आशा वर्कर जय देवी ने कहा कि उन्हें खुशी हो रही है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि बुलाया गया है। हम यहां पर अन्य जिलों के आशा वर्कर बहनों से मिलीं। बहादुरगढ़ से आई सुमन ने बताया कि आज मेरा सपना पूरा हो गया मैं पीएम मोदी को बधाई देना चाहती हूं कि मुझे यहां पर बुलाया गया। संगीता ने कहा कि बहुत खुशी हो रही है। यहां मैं पीएम मोदी और हरियाणा के सीएम का धन्यवाद करना चाहती हूं कि हमें यहां पर अतिथि के तौर पर बुलाया गया है। इटारसी से आई मीना ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताना चाहते हैं कि उन्होंने हमें यहां पर आमंत्रित किया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर लगभग 500 आशा वर्कर और उनके परिवार के सदस्य दिल्ली आए हैं। हम सभी का मानना ​​है कि वे हमारी संपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की नींव हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय