Sunday, December 22, 2024

घरों में चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, लाखों रुपए कीमत की जेवरात व नकदी बरामद

नोएडा । थाना बिसरख पुलिस ने घरों और फ्लैटो में चोरी करने वाले गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने लाखों रुपए कीमत की ज्वेलरी और 3 लाख 82 हजार  928 रूपए नगद तथा घटना में प्रयुक्त होने वाली कार बरामद किया है।
 पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना बिसरख पुलिस ने मंगलवार को वसीम उर्फ वसीम अकरम ऊर्फ चपटा उर्फ मुस्तकीम पुत्र नसीम निवासी खरखोदा जनपद मेरठ तथा फरजंद अली पुत्र अहमद हसन निवासी जनपद हापुड़ उम्र  को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि इनकी निशान देही पर पुलिस ने लाखों रुपए कीमत के सोने -चांदी के जेवरात तथा 3 लाख 82 हजार 928 रूपए नगद, घटना में प्रयुक्त के कार और घरों का ताला तोड़ने में प्रयुक्त होने वाला औजार बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों मे वसीम के ऊपर पूर्व में 16  मुकदमे दर्ज है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी फ्लैटोः और घरों की रेकी करके चोरी की वारदातें करते हैं। इन बदमाशों ने दर्जनों घरों में चोरी करनी स्वीकार की है।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय