Saturday, April 26, 2025

मुज़फ्फरनगर के आशीष गर्ग बने मथुरा के जिला जज, राजीव भारती बने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के नए रजिस्ट्रार

मथुरा/ प्रयागराज । जिला जज राजीव भारती का स्थानांतरण इलाहाबाद उच्च न्यायालय में महा निबंधक एवं रजिस्टार जनरल प्रयाग राज उच्च न्यायालय में हो गया है। उनके स्थान पर नए जिला जज आशीष गर्ग ने मंगलवार कार्यभार ग्रहण कर लिया है। आशीष गर्ग मुज़फ्फरनगर के मूल  निवासी है।

जिला जज राजीव भारती के स्थानातंरण के बाद नए जिला जज आशीष गर्ग ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। आशीष गर्ग इलाहाबाद में रजिस्टर्ड जनरल के पद पर थे। उनके कार्यभार ग्रहण करने के दौरान समस्त न्यायाधिकारी मौजूद रहे।

इससे पूर्व इलाहाबाद हाईकोर्ट के महानिबंधक आशीष गर्ग के सफल कार्यकाल के बाद उच्च न्यायालय कर्मचारी अधिकारी संघ ने भावभीनी विदाई दी। संघ के महासचिव बृजेश कुमार शुक्ल ,आलोक कुमार निरंजन, कमलेश कुमार सिंह, वकार आलम ने उनके योगदान की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। इस अवसर पर  विजयानन्द द्विवेदी, बृजेश कुमार यादव, भूपेश कुमार गौतम, आकांक्षा पाण्डेय, सिद्धांत साहू, आकांक्षा श्रीवास्तव, राजकुमार मिश्रा, मोहम्मद आलम, सचिन्द्र नाथ, आदिल शमीम, मिठाई लाल सोनकर, अशोक कुमार भास्कर और अखिलेश कुमार और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सचिन्द्र वकील कुशवाहा, श्याम बिहारी आदि उपस्थित रहे ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय