Saturday, January 18, 2025

नोएडा में नकली प्रोटीन बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

नोएडा। एनसीआर में नामी प्रोटीन (फुड सप्लीमेंट) बनाने वाली कंपनियों के नाम पर नोएडा में नकली प्रोटीन (फुड सप्लीमेंट) बनाने वाली एक कंपनी का थाना सेक्टर-63 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर भंडाफोड़  किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से मौके से लाखों रुपए कीमत की बनी हुई प्रोटीन, प्रोटीन बनाने में प्रयोग होने वाली सामग्री, नकली रैपर समेत अन्य सामान बरामद किया है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में पुरबालियान प्रधान शौकत अली गिरफ्तार, यशवीर महाराज के प्रदर्शन की चेतावनी के बाद हुई कार्रवाई

 

जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-63 पुलिस को सूचना मिला कि थाना क्षेत्र के सेक्टर-63 के जी-ब्लॉक में स्थित एक कंपनी में नकली प्रोटीन (फुड सप्लीमेंट) बनाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां पर छापेमारी की। पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मौके से पुलिस ने साहिल यादव पुत्र मुकेश यादव निवासी इंदिरापुरम गाजियाबाद, हर्ष अग्रवाल पुत्र प्रमोद अग्रवाल निवासी इंदिरापुरम गाजियाबाद, अमित चौबे पुत्र सुरेश चौबे निवासी साहिबाबाद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है।

 

 

 

मुज़फ्फरनगर में युवक का अपहरण, जेब से 20 हज़ार छीने, 75 हज़ार ऑनलाइन भी वसूले

 

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 35 प्रोटीन के डिब्बे, कैप्सूल के छोटे डिब्बे 2050, खाली रैपर छोटे-बड़े 10 पैकेट, खाली डिब्बे 5500, 10 बोरी पाउडर, एक नीला छोटा ड्रम, पैकिंग मशीन, प्रिंटिंग मशीन, तीन मोहरे आदि बरामद हुआ है।

संभल हिंसा के आरोपितों की 5 राज्यों में तलाश, कारतूसों के तस्करों की भी छानबीन जारी

 

 

 

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी काफी दिनों से नकली प्रोटीन बनाकर एनसीआर में लोगों को सप्लाई कर रहे थे। ये लोग कई नामी कंपनियों के नाम से नकली सामान बनाकर लोगों को सप्लाई करते थे। उन्होंने बताया कि पुलिस इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि यह लोग राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नकली प्रोटीन बनाकर विभिन्न दुकानों और जिम में काम करने वाले लोगों के माध्यम से बेचते थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!