गाजियाबाद। एक युवक को शादी कराने का झांसा देकर सहकर्मी द्वारा एक लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। रकम वापस मांगने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। युवक ने पुलिस से मामले की शिकायत की है।
संभल हिंसा के आरोपितों की 5 राज्यों में तलाश, कारतूसों के तस्करों की भी छानबीन जारी
पिलखुवा निवासी राजू वर्मा ने बताया कि वह मोदीनगर के दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास एक दुकान पर काम करते है। भोजपुर के एक गांव निवासी युवक उनका सहकर्मी है। राजू ने बताया कि उसकी अभी शादी नहीं हुई है। सहकर्मी ने राजू को पिलखुवा के समीपवर्ती गांव अतरौली में शादी कराने को कहा। सहकर्मी ने रिश्ता कराने में कुछ रकम खर्च करने की बात कही। राजू इसके लिए तैयार हो गया।
मुज़फ्फरनगर में युवक का अपहरण, जेब से 20 हज़ार छीने, 75 हज़ार ऑनलाइन भी वसूले
इसके बाद राजू ने आरोपी सहकर्मी को रिश्ता कराने के लिए एक लाख रुपये दे दिए। काफी दिन बीत जाने के बाद भी जब रिश्ता नहीं हुआ तो राजू ने अपनी रकम वापस मांगी। पहले तो आरोपी रकम लौटाने में आनाकानी करता रहा मगर बाद में जब राजू ने सख्त तकादा किया तो आरोपी आग बबूला हो गया।
आरोप है कि आरोपी सहकर्मी ने दो युवकों से राजू को धमकी दिलवाई कि यदि रकम वापस मांगी तो जान से मार देंगे। धमकी से राजू दहशत में है। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय का कहना है कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।