Friday, January 10, 2025

अशोक गहलोत की गारंटी, दिल्ली में सरकार बनी तो हर नागरिक को ₹25 लाख का बीमा

 

 

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए योजनाओं की घोषणा शुरू कर दी है। कांग्रेस ने आज अपनी दूसरी गारंटी के तहत ‘जीवन रक्षा योजना’ का एलान किया, जिसमें दिल्ली के हर नागरिक को 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया गया है।

 

बरेली में धोखाधड़ी करने वाला ‘ठग बाबा’ गिरफ्तार, मृत्यु भय का डर बताकर पूजा के नाम पर ठगा

 

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस योजना की घोषणा करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई, तो हर दिल्लीवासी को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। यह बीमा योजना कांग्रेस के ‘जन कल्याण’ एजेंडे का हिस्सा है।

‘प्रियंका गांधी के गाल’ पर की थी टिप्पणी, महिला कांग्रेस ने विधूड़ी के खिलाफ लिखाई एफआईआर

कांग्रेस ने महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से ‘प्यारी दीदी योजना’ की घोषणा की। इस योजना के तहत हर महिला को हर माह 2500 रुपये दिए जाएंगे। कांग्रेस के कर्नाटक मॉडल का जिक्र करते हुए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भरोसा दिलाया कि दिल्ली में सरकार बनने के तुरंत बाद कैबिनेट की पहली बैठक में इसे लागू किया जाएगा।

हाथरस सत्संग में मौत मामले में DM-SSP कोर्ट में तलब, पूछा-121 श्रद्धालुओं की मौत के लिए क्यों न माने जिम्मेदार !

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने महिलाओं के लिए ‘महिला सम्मान योजना’ के तहत 2100 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था। कांग्रेस ने इसे चुनौती देते हुए ‘प्यारी दीदी योजना’ के तहत 2500 रुपये देने का एलान किया, जिससे महिला वोटरों को आकर्षित किया जा सके।

 

कांग्रेस लगातार महिलाओं और स्वास्थ्य क्षेत्र पर जोर देकर चुनावी मैदान में उतरी है। ‘प्यारी दीदी’ योजना और ‘जीवन रक्षा योजना’ के जरिये कांग्रेस ने महिला और स्वास्थ्य मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए दिल्लीवासियों का भरोसा जीतने का प्रयास किया है।

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस की योजनाओं को ‘पुरानी रणनीति’ बताया है। हालांकि, कांग्रेस की ओर से यह संकेत दिया गया है कि पार्टी दिल्ली में सत्ता की ओर बढ़ने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!