Monday, March 31, 2025

अतीक के बेटे असद के 3 सहयोगी और हथियार सप्लायर दिल्ली की जेलों में हैं बंद: स्पेशल सेल

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रविवार को कहा कि उसने यूपी के डॉन अतीक अहमद के बेटे असद के दो सहयोगियों खालिद और जीशान को 10 हथियारों की आपूर्ति करने वाले हथियार सप्लायर अवतार सिंह और जावेद नाम के एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार किया है और चारों को यहां न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इससे पहले की खबरों में कहा गया था कि खालिद और जीशान को उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स को सौंप दिया गया है।

फरवरी में प्रयागराज में बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की सनसनीखेज हत्या के मामले में असद फरार चल रहा है। असद को दिल्ली में छुपाने में मदद करने वाले जीशान और खालिद को संगम विहार से हिरासत में लिया गया।

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आने वाले दिनों में यूपी पुलिस की एसटीएफ उनके प्रोडक्शन वारंट की मांग कर सकती है और वे दिल्ली पुलिस के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, अवतार सिंह को गिरफ्तार किया गया और खुलासा किया कि उसने खालिद और जीशान नाम के दो व्यक्तियों को दस हथियारों की आपूर्ति भी की थी। हमने एक मैनहंट शुरू किया और मैनुअल स्रोतों को भी टैप किया गया। एक गुप्त इनपुट के आधार पर, 28 मार्च को खालिद और जीशान को शेख सराय, दिल्ली के पास से गिरफ्तार किया गया था और दोनों के कब्जे से जिंदा कारतूस के साथ दो हथियार भी बरामद किए गए।

जांच के दौरान दोनों ने खुलासा किया कि उन्होंने असद और गुलाम को आश्रय भी दिया था, जिनकी यूपी पुलिस को कुख्यात उमेश पाल हत्याकांड में तलाश थी। इसके बाद और गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 31 मार्च को जावेद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और थाना स्पेशल सेल में आर्म्स एक्ट के तहत एक अन्य मामला दर्ज किया गया है।

जांच के दौरान आरोपी जावेद ने खुलासा किया कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद असद और गुलाम भी उससे मिले थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय