मेरठ। गन्ना भुगतान समेत किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने कलेक्ट्रेट में डीएम कार्यालय के सामने धरना शुरू किया। किसानों ने डीएम कार्यालय पर कलेक्ट्रेट में भट्टी भी चढ़ा दी है।
जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि यदि किसानों की मांगे पूरी नहीं की गई तो यह धारणा अनिश्चितकाल तक का चलेगा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत भी धरने को संबोधित करेंगे।
मुज़फ्फरनगर में राणा परिवार पर एक और आया संकट, पूर्व विधायक नूर सलीम राणा पर भी हुआ मुकदमा दर्ज
जिलाध्यक्ष ने बताया कि गन्ना मूल्य भुगतान, हिंडन से फैल रही बीमारी, सिंचाई विभाग का टेल तक पानी न देना, बिजली विभाग की तानाशाही, 41 दिन से किसान नेता डालेवाल की भूख हड़ताल, एमएसपी की कानूनी गारंटी आदि मुद्दों को लेकर मंगलवार को कलक्ट्रेट का घेराव किया जा रहा है। समस्याओं का समाधान न होने की स्थिति में धरने की तैयारी करके आए हैं।