मेरठ। अगले माह 15 फरवरी से बोर्ड परीक्षाओं का आगाज होने जा रहा है। इस वर्ष सबसे पहले सीबीएसई की परीक्षा शुरू होगी। इसके बाद 18 फरवरी से यूपी बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी। इसके साथ ही परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की तैयारी तेज कर दी गई है।
मुज़फ्फरनगर में राणा परिवार पर एक और आया संकट, पूर्व विधायक नूर सलीम राणा पर भी हुआ मुकदमा दर्ज
इस कार्यक्रम के तहत बोर्ड परीक्षार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को प्रधानमंत्री से सवाल पूछने का मौका भी प्रदान किया जाएगा। इसके लिए अब तक जिले के 56 हजार से अधिक विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों का ऑनलाइन पंजीकरण हो चुका है।
बता दें कि वर्ष 2025 के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए जिले को 1,25,789 छात्र-छात्राओं के आनलाइन पंजीकरण कराने का लक्ष्य मिला है। इनमें कक्षा छह से 12 तक के विद्यार्थी शामिल हैं। 14 जनवरी तक पंजीकरण किया जाएगा।