नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में लगे बिजली के ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी कर बिजली विभाग को लाखों-करोड़ों रुपयों की चपत लगाने वाले एक गिरोह के 4 शातिर अन्तर्राज्यीय चोरों को थाना फेस- 3 पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त होने वाली दो स्विफ्ट डिजायर कार, दो अवैध चाकू, चोरी किया गया 350 लीटर ट्रांसफार्मर का तेल तथा ट्रांसफार्मर के नट काटने में प्रयोग होने वाला उपकरण आदि बरामद किया है।
मुजफ्फरनगर में अकेले छात्र को घेरकर दर्जनों छात्रों ने पीटा, सिर फोड़कर किया लहुलूहान
एक प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना फेस-3 पुलिस ने आज शिवेंद्र सिंह पुत्र महाराज सिंह निवासी जनपद मथुरा उम्र 28 वर्ष, विकास सिंह पुत्र भूरी सिंह निवासी जनपद मथुरा उम्र 26 वर्ष, अंकित पुत्र लाखन सिंह निवासी जनपद ककोड उम्र 25 वर्ष तथा जगदीश प्रसाद पुत्र हीरालाल निवासी जनपद प्रयागराज उम्र 50 वर्ष को गिरफ्तार किया है।
मुजफ्फरनगर में पटवारी को जान से मारने की धमकी, वायरल वीडियो से हड़कंप
उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त होने वाली दो स्विफ्ट डिजायर कार, ट्रांसफार्मर से चोरी किया गया 350 लीटर तेल, अवैध चाकू, पाइप आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा स्वीकार किया गया है कि वे दिल्ली, गौतमबुद्धनगर व एनसीआर क्षेत्रों में लगे बिजली के ट्रांसफार्मरों से औजारों के माध्यम से नट व बोल्ट को लोहे की आरी से काटकर पाइप लगाकर ट्रांसफार्मर के तेल चोरी कर गैलन में भरकर उक्त दोनों वाहनों से ले जाते थे। यह लोग ग्राहक खोजकर चोरी छिपे इसे बेचकर आर्थिक लाभ कमाते हैं। चारो अभियुक्तों द्वारा ट्रान्सफार्मर का तेल चोरी करके गिरफ्तार अभियुक्त जगदीश प्रसाद के माध्यम से नागालोई दिल्ली में बेचते थे तथा मोटी रकम प्राप्त करके आपस में बांट लेते थे।
मुजफ्फरनगर में फैक्ट्री मालिक दिनेश गोयल की हत्या, लूट के मामले में सभी 6 आरोपी सबूत के अभाव में बरी
बता दें कि बिजली ट्रान्सफार्मर का तेल उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग के माध्यम से प्राप्त होता है जो ट्रान्सफार्मर में डाला जाता है। यह ट्रान्सफार्मर का तेल कूलेन्ट (शीतलीकरण) का काम करता है। जिससे ट्रान्सफार्मर पर बिजली का अधिक लोड पडने पर ट्रान्सफार्मर गर्म नहीं होता एवं जलता नहीं है (जिस प्रकार कार में कूलेन्ट कार के इंजन को ठंडा रखता है उसी प्रकार यह तेल ट्रान्सफार्मर को ठंडा रखता है)। ट्रान्सफार्मर से तेल निकालने के बाद ट्रान्सफार्म खराब हो जाता है और बिजली सप्लाई बन्द हो जाती है। बिजली विभाग के अनुसार उक्त तेल की बाजार में अनुमानित कीमत करीब 700 रुपये प्रति लीटर है।