Tuesday, January 28, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने NCC और NSS कैडेट्स से की मुलाकात,कहा….

 

 

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर एनसीसी कैडेट्स और कलाकारों से मुलाकात की। इस दौरान हुई चर्चा का वीडियो शनिवार को सामने आया। पीएम मोदी ने अपने कठिन परिश्रम, ऊर्जा और मोटिवेशन का राज साझा किया और देश के विकास में नागरिकों के कर्तव्यों की भूमिका पर जोर दिया।

 

मुजफ्फरनगर में फैक्ट्री मालिक दिनेश गोयल की हत्या, लूट के मामले में सभी 6 आरोपी सबूत के अभाव में बरी

 

एक एनसीसी कैडेट ने सवाल किया कि पीएम मोदी केवल 3-4 घंटे ही सोते हैं, फिर भी इतनी ऊर्जा और प्रेरणा कहां से लाते हैं। इस पर प्रधानमंत्री ने जवाब दिया, “जब मैं नौजवानों, किसानों और देश के जवानों को देखता हूं, तो मुझे ऊर्जा मिलती है। उनके परिश्रम को देखकर लगता है कि मुझे आराम करने का हक नहीं है। 140 करोड़ देशवासियों ने मुझे कर्तव्य दिया है, और मैं इसे पूरी निष्ठा से निभाने का प्रयास करता हूं।”

 

मुजफ्फरनगर में अकेले छात्र को घेरकर दर्जनों छात्रों ने पीटा, सिर फोड़कर किया लहुलूहान

एक अन्य कैडेट ने सफलता के बारे में सवाल किया। पीएम मोदी ने कहा, “सफलता का मतलब है विफलता से सीखना। जो विफलता को शरण लेते हैं, वे कभी सफल नहीं होते। हमें विफलता से डरना नहीं चाहिए, बल्कि उससे सीखकर शिखर पर पहुंचने का प्रयास करना चाहिए।”

 

मुजफ्फरनगर में पटवारी को जान से मारने की धमकी, वायरल वीडियो से हड़कंप

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय एकता और विविधता की अहमियत को रेखांकित किया। उन्होंने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” की भावना को मजबूत करने के लिए विभिन्न राज्यों के लोगों से बातचीत करें।

 

 

प्रधानमंत्री आवास पर कलाकारों और कैडेट्स ने भारत की समृद्ध संस्कृति और विविधता को प्रदर्शित करने वाला एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। पीएम मोदी ने इस आयोजन को देश की एकता और प्रगति का प्रतीक बताया।

प्रधानमंत्री की इस प्रेरणादायक बातचीत ने युवाओं में कर्तव्य और जिम्मेदारी की भावना को और मजबूत किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!