मेरठ। मेरठ के सरधना में भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य सुनील प्रधान के रिश्तेदार शिवम की हत्या में प्रयुक्त कार को पुलिस ने देहरादून हाईवे पर थाना मंसूरपुर के पास एक ढाबे से बरामद की है। कार आरोपी आशीष के नाम पर पंजीकृत है। शिवम की हत्या 25 लाख रुपये की सुपारी देकर कराई गई थी। पुलिस आरोपी करन, आशीष व लोकेंद्र की तलाश में जुटी है।
मुज़फ्फरनगर में राणा परिवार पर एक और आया संकट, पूर्व विधायक नूर सलीम राणा पर भी हुआ मुकदमा दर्ज
26 दिसंबर, 2024 को गांव अक्खेपुर में भाजपा नेता सुनील प्रधान के रिश्तेदार शिवम उर्फ भूरा पुत्र नानकचंद उर्फ कंछी निवासी गांव बड़ौदा थाना पिलखुवा हापुड़ को अगवा कर आरोपियों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। आरोपियों ने शिवम का शव सलावा बिजलीघर के कच्चे रास्ते पर करीब एक किलोमीटर दूर गंगनहर के किनारे फेंक दिया था।
शिवम के फूफा योगेश ने गांव के ही पूर्व प्रधान तेजपाल सहित कुछ अज्ञात आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने दो दिन पूर्व मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तीन आरोपी अभी फरार हैं। जांच में सामने आया था कि गांव बड़ाैदा में पूर्व प्रधान से चल रही रंजिश में शिवम की हत्या की गई थी। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।