Wednesday, March 26, 2025

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार : भोपाल में निकाली गई रैली, भारत सरकार से कार्रवाई की मांग

भोपाल। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के विरोध में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सकल हिंदू समाज के आह्वान पर बुधवार को एक रैली निकाली गई। इसमें भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवानदास सबनानी समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की। रामेश्वर शर्मा ने आईएएनएस से कहा कि बांग्लादेश में जो हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, उससे पूरे देश में आक्रोश है। इसे लेकर पूरे देश में ‘हिंदू बचाओ’ रैलियां निकाली जा रही हैं।

भारत सरकार लगातार बांग्लादेश सरकार से बात कर रही है और हम उनसे यह मांग कर रहे हैं कि वहां की सरकार, सेना और राष्ट्रपति जागें और अत्याचारों को बंद करें। उन्होंने आगे कहा कि हिंदू समाज अब सड़कों पर उतर आया है और बांग्लादेश में हिंदुओं के समर्थन में अपनी आवाज उठा रहा है। भाजपा विधायक ने कहा कि सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विदेश मंत्रालय लगातार बांग्लादेश सरकार से संपर्क कर रहा है।

हम उनसे यह कहना चाहते हैं कि अगर बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा नहीं हो सकती, तो भारत का हिंदू बांग्लादेश के खिलाफ विरोध करेगा। विधायक भगवानदास सबनानी ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचारों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ पूरी कांग्रेस मूक बनी हुई है। वहां के अल्पसंख्यक हिंदू, जिनकी संख्या कम है, उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी बांग्लादेश सरकार की है। लेकिन वहां के चरमपंथियों ने मंदिरों को जलाया, हिंदू बहु-बेटियों पर अत्याचार किया और धर्मांतरण की घटनाएं बढ़ी हैं। उ

न्होंने सवाल उठाया कि विश्व समुदाय, जो मानवाधिकारों की बात करता है, उस पर इस मामले का कोई प्रभाव क्यों नहीं पड़ता? पूरा विश्व देखे कि बांग्लादेश में हिंदू समाज प्रताड़ित हो रहा है और सरकार को इस मुद्दे पर कड़ा कदम उठाना चाहिए। रैली में शामिल होने वाले लोगों ने एकजुट होकर बांग्लादेश सरकार को चेतावनी दी कि यदि वहां की सरकार हिंदुओं की रक्षा नहीं कर सकती, तो भारत का हिंदू समाज इसके खिलाफ पुरजोर विरोध करेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय