Thursday, November 21, 2024

सीमा का चाचा भी पाकिस्तान सेना में, एटीएस ने की सीमा हैदर से पूछताछ, सीमा के आईडी कार्ड जांच के लिए भेजे

गौतमबुद्धनगर । प्रेमी के लिए नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के मामले में नया मोड़ आ गया है। सोमवार को उत्तर प्रदेश के आतंकवादी निरोधी दस्ते (यूपी-एटीएस) की नोएडा यूनिट ने सीमा हैदर को पूछताछ के लिए बुला लिया है। सीमा के पास बरामद हुए दस्तावेज और आईडी कार्ड जांच के लिए उच्चाधिकारियों को भेजे गए हैं।

बताया जा रहा है कि एटीएस ने सीमा हैदर को आईबी से मिली अहम जानकारी के बाद पूछताछ के लिए बुलाया है। आईबी के इनपुट से पता चला है कि सीमा हैदर के चाचा पाकिस्तान की सेना में सूबेदार हैं। पहले सिर्फ इतनी ही जानकारी थी कि सीमा हैदर का भाई पाकिस्तानी सैनिक है। चाचा का नाम सामने आने के बाद सीमा हैदर पर शक और बढ़ गया है। ऐसे अनेक कारण है जिसके चलते सीमा हैदर पिछले कई दिनों से लगातार सुर्खियों में है और नेशनल मीडिया से लेकर सोशल मीडिया में लगातार उसकी चर्चा हो रही है।

यूपी-एटीएस की नोएडा यूनिट ने सीमा हैदर को हिरासत में लेकर गोपनीय स्थान पर रखकर पूछताछ की । सीमा शुरू से एटीएस के राडार पर थी। इसके अलावा एटीएस सीमा और सचिन के व्हाट्सअप चैट की भी जांच कर रही है। जो प्रमाण मिल रहे हैं, उससे सचिन से भी पूछताछ की गई ।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों भारत से लेकर पाकिस्तान तक सीमा और सचिन को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। दोनों की लव स्टोरी इन दिनों सोशल मीडिया पर पूरी तरह से छाई हुई है। सीमा के भारत में अवैध तरीके से प्रवेश को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इसी को लेकर नोएडा पुलिस ने एक लेटर लिखकर सीमा हैदर मामले की जांच के लिए स्पेशल एजेंसी से करवाने की मांग की थी। नोएडा पुलिस का लेटर मिलने के बाद यूपी एटीएस सीमा मामले की जांच में पूरी तरह से जुट गई है। एटीएस सूत्रों की माने तो पूछताछ के दौरान एटीएस सीमा से उन लोगों के बारे भी पूछताछ करेगी, जिन्होंने पाकिस्तान से भारत आने में उसकी मदद की थी।

सीमा और सचिन और सचिन के पिता को सोमवार को एटीएस पूछताछ के लिए रबूपुरा से अपने नोएडा स्थित अपने दफ्तर लाई थी, जहां काफी देर पूछताछ करने के बाद अब सीमा को अलग गाड़ी और सचिन को अलग गाड़ी से वापस ले जाने के लिए एटीएस की टीम निकली।

सूत्रों की मानें तो उन्हें पूछताछ के बाद अब घर छोड़ने की तैयारी है, लेकिन ये भी माना जा रहा है कि अभी पूछताछ का दौर और लंबा चल सकता है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, सीमा और सचिन से काफी घंटों तक एटीएस की लखनऊ और नोएडा टीम ने पूछताछ की है और उनसे उनके रिकॉर्ड किए गए स्टेटमेंट के बारे में दोबारा पूछा गया है। साथ ही साथ सीमा के पास से जो भी

दस्तावेज और मोबाइल फोन सिम कार्ड बरामद हुए हैं, उनके बारे में भी सीमा से पूछताछ की गई है। इस मामले में लखनऊ एटीएस और नोएडा एटीएस की एक एक टीम अपनी इन्वेस्टिगेशन पूरी होने तक पूछताछ करेगी। बताया जा रहा है कि एटीएस केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ कोऑर्डिनेशन कर सीमा के पाकिस्तान से यूपी आने और उसके कांटेक्ट के बारे में जांच कर रही है।

एटीएस केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ सीमा के पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल के रास्ते भारत आने की पूरी नेटवर्क को खंगाल रही है। भारत आने पर सीमा ने किन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया है, इसकी भी जांच हो रही है। सूत्रों का तो यह भी दावा है कि केंद्रीय खुफिया एजेंसी पाकिस्तान में अपने संपर्कों के जरिए सीमा हैदर का पूरा प्रोफाइल पता लगा रही है। उसके घर और परिवार के बारे में भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है। सीमा के चाचा के पाकिस्तानी आर्मी में सूबेदार होने का पता चला है। इसके अलावा सीमा का भाई भी पाकिस्तानी सेना में है। ऐसे में जांच एजेंसियों को शक है कि सीमा हैदर का जुड़ाव कहीं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से तो नहीं है।

सूत्रों की मानें तो जांच एजेंसियों ने सीमा हैदर के आईडी कार्ड को हाई कमीशन में भेजा है। हाई कमीशन सीमा हैदर के इतिहास को जानने का प्रयास करेगा। उसकी कुंडली खंगाले जाने लगी है। उसके पाकिस्तान से भारत आने के मकसद के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय