Wednesday, January 22, 2025

थानाभवन में घर में घुसकर हमला,महिलाओं के साथ अभद्रता,सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

थानाभवन। घर के आंगन में बैठे युवक पर दो बाइकों पर सवार हथियारों से लैस होकर आए आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने अचानक हमला बोल दिया जिससे युवक घायल हो गया वही घर की महिलाएं जब बीच बचाव करने को आई महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया शोर सराभा होने पर आरोपित अपनी मोटरसाइकिल को छोड़कर फरार हो गए फिलहाल तहरीर के बाद पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मुज़फ्फरनगर के मोरना में बोले जयंत चौधरी-पीडीए का मतलब है पर्सनल डवलपमेंट ऐरा गैरा !

जनपद शामली के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव गोगवान जलालपुर में 6 नवंबर बुधवार की शाम सौरभ शर्मा जब अपने घर में आंगन में बैठा था तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आधा दर्जन से ज्यादा युवक पहुंचे जो अपने हाथ में लोहे की रॉड, पंच, लाठी डंडे ओर तमंचा लिए हुए थे घर में घुस गए। सौरभ पर अचानक हमला बोल दिया और मारपीट करने लगे। अचानक यह सब होता देख घरेलू महिला भी बीच बचाव करने लगी तो मारपीट कर रहे हमलावरों ने घर की महिलाओं के साथ गाली गलौज अभद्र व्यवहार एवं गाली गलौज करना शुरू कर दिया।

सलमान खान को धमकी भरा संदेश भेजने वाला आरोपित कर्नाटक में गिरफ्तार 

 

आसपास के लोगों ने जब शोर शराबा सुना तो घटना की ओर दौड़ पड़े। लोगों को आता देख मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए हमलावरों के हौसले पस्त हो गए और मौके पर ही मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। परिजनों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक सौरभ शर्मा को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसके सर में चोट लगने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी, मीशो पर गैंगस्टर का महिमामंडन करने वाली टी-शर्ट्स की बिक्री पर विवाद

घायल सौरभ शर्मा की मां ने हमला करने वाले अनुराग,अनुज, ,सावन,अजय,निखिल एवं दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस संबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!