Tuesday, September 17, 2024

बाराबंकी में ऑटो लिफ्टर गैंग का सदस्य गिरफ्तार,10 मोटरसाइकिलें बरामद

बाराबंकी। गिरोह बनाकर मोटरसाइकिल चोरी करने वाले शातिर ऑटो लिफ्टर गिरोह के सदस्य को जिले की रामसनेहीघाट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 अदद मोटरसाइकिलें बरामद कीं। हालांकि उसके तीन साथी भागने में सफल रहे। पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। पकड़े गए शातिर ऑटो लिफ्टर से पुलिस अन्य जानकारियां ले रही है।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

 

एडिशनल एसपी दक्षिणी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मंगलवार को थाना रामसनेही घाट पुलिस टीम द्वारा दरियाबाद ओवर ब्रिज के पास ग्राम धरौली में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।इसी दौरान एक शातिर ऑटोलिफ्टर सुशील मिश्रा पुत्र अमरेन्द्र कुमार मिश्रा निवासी बीकापुर थाना दरियाबाद पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ करने पर चोरी की 10 अदद मोटर साइकिलें पुलिस ने बरामद कीं।फरार हुए ऑटोलिप्टर गैंग में थाना रामसनेहीघाट के मुरारपुर गांव निवासी तीन सगे भाई बताये गए हैं, जिसमें मुलायम यादव,लालू यादव ,नितिन यादव पुत्रगण विजय यादव हैं,जिनकी गिरफ्तारी के लिए थाना रामसनेहीघाट पुलिस द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं।

 

पकड़े गए सुशील मिश्रा ने एएसपी को बताया कि वह लोग आसपास के जनपदों के विभिन्न थाना क्षेत्रों के भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुरानी मोटर साइकिलों को चोरी करते हैं तथा चोरी की मोटर साइकिलों पर कूट रचित नम्बर प्लेट व चेचिस नम्बर बदलकर व मिटाकर दलाल के माध्यम से बेच देते हैं। अभियुक्तगण एक गैर राजनीतिक संगठन से जुड़े हुए हैं, जिसकी तस्दीक की जा रही है। सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को एसपी दिनेश कुमार सिंह द्वारा को 15000 रुपये का नगद पुरस्कार भी दिया गया है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय