Thursday, January 23, 2025

मुजफ्फरनगर में अविका कौशिक 10वीं व शिवम पाल बने 12वीं के टॉपर

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की दसवीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम में 10 वीं कक्षा में नई मंडी स्थित भागवती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा अविका कौशिक ने 95. 83 अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया, जबकि दूसरे नंबर पर जानसठ के गोमती कन्या इंटर कॉलेज की आयुषी सिंह तथा तीसरे नंबर पर किसान मजदूर इंटर कॉलेज जसोई के अरुण जांगिड़ ने जिले में स्थान प्राप्त किया।

इंटरमीडिएट में लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज के छात्र शिवम पाल ने 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले को टॉप किया। दूसरे स्थान पर लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज के ही अमन पाल व तीसरे स्थान पर बुढ़ाना के दयानंद इंटर कॉलेज के संदीप पाल व डीएवी इंटर कॉलेज की कामिनी चौहान रही।

जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने बताया कि मुजफ्फरनगर में बीते वर्ष हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 89.98 था तथा प्रदेश में 75 जनपदों में मुजफ्फरनगर का स्थान 21वां था, लेकिन इस वर्ष परीक्षाफल 91.96 प्रतिशत रहा तथा प्रदेश में 19वां स्थान रहा है। प्रदेश के कुल उत्तीर्ण औसत 89.78 से दो प्रतिशत अधिक है।

इसी प्रकार इंटर में विगत वर्ष परीक्षाफल 88.98 प्रतिशत था तथा प्रदेश में 23वें स्थान पर थे, इस वर्ष इंटर का परीक्षाफल जिले में 80.76 प्रतिशत है तथा प्रदेश में 15वें स्थान पर है। प्रदेश का इस बार का परीक्षा परिणाम प्रतिशत 75.52 प्रतिशत है, जिससे मुजफ्फरनगर लगभग 5 प्रतिशत अधिक है, परंतु पिछले वर्ष के उत्तीर्ण प्रतिशत से लगभग 7.5 प्रतिशत घटे हैं, इसीलिए इंटर पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है।

मुजफ्फरनगर में भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई मंडी की छात्रा अविका कौशिक ने 95.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया है। दूसरे स्थान पर गोमती कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा आयुषि सिंह ने 95.33, तीसरे स्थान पर किसान मजदूर इंटर कॉलेज जसोई के अर्जुन जांगिड 95.17, लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज के छात्र समीर अली ने 94.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 4वां स्थान हासिल किया। पांचवें स्थान पर यश सैनी, शौर्य शर्मा, ईशा रहे, छठें स्थान अवनि सिंघल व वरूणा, सातवें स्थान पर लक्ष्य रस्तौगी व अग्रिम गुप्ता, आठवें स्थान पर आराध्या जावला व धर्मी वर्मा, नौवें स्थान पर वंश तथा जिले में साफिया हुसैन व अवनि सैन ने दसवां स्थान हासिल किया।

इंटरमीडिएट में लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के शिवम पाल 94.8० प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे, जबकि इसी स्कूल के अमन पाल 94.6० अंक प्राप्त कर व दयानंद इंटर कॉलेज बुढाना के छात्र

संदीप पाल 94.6० प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से जिले में दूसरे स्थान पर रहे। डीएवी इंटर कॉलेज की छात्रा कामिनी चौहान ने 93.4० अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज के छात्र अक्षय कुमार ने 92.2० प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा स्थान हासिल किया।

दयानंद इंटर कॉलेज बुढाना के छात्र आकाश वेदवान ने 91.6० प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवां स्थान व डीएवी इंटर कॉलेज के छात्र रोहित कुमार ने 9०.6० प्रतिशत अंक प्राप्त कर छठा स्थान हासिल किया है। भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा विथिका गोयल ने 9०.2० प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में सातवां स्थान हासिल किया। डीएवी इंटर कॉलेज की छात्रा यशी धीमान ने 9०.०० प्रतिशत अंक प्राप्त कर आठवां, कल्पना चावला मैमोरियल इंटर कॉलेज शाहपुर के छात्र अरूण ने 89.8० प्रतिशत अंक प्राप्त कर नौवां व लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज के छात्र आकाश वर्मा ने 89.6० अंक प्राप्त कर जिले में दसवां स्थान हासिल किया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके शिक्षकों को भी बधाई दी है। परीक्षा परिणाम घोषित होने पर सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं ने पहुंचकर अपने गुरूजनों का आशीर्वाद लिया और मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!