मेरठ। चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय के हॉस्टल में बीटेक थर्ड ईयर के छात्र ने फांसी लगाकर हत्या कर ली। छात्र की आत्महत्या की सूचना पर हॉस्टल में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। वहीं छात्रों ने हॉस्टल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी।
सीसीएसयू में छोटू राम इंजीनियरिंग काॅलेज के बीटेक थर्ड ईयर के छात्र की मौत की जानकारी मिलते ही कैंपस में छात्रों ने हंगामा कर दिया। एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने आक्रोशित छात्रों से बात की और समझाने की कोशिश की जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार सीसीएस यूनिवर्सिटी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय छात्रावास के रूम नंबर 99 में मंगलवार सुबह प्रशांत पुत्र नागेश पांडे निवासी बनारस का शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला। छात्रों ने पुलिस को जानकारी दी।