वाराणसी। सोशल मीडिया और कुछ पोर्टलों पर शनिवार को पूरे दिन चली खबर बाबा विश्वनाथ को ठंड में ओढ़ाई गई मखमली रजाई पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने एतराज जताया है।
मंदिर न्यास ने यह स्पष्ट किया है कि कतिपय मीडिया रिपोर्ट्स में मात्र सस्ती टीआरपी के लिए बाबा विश्वनाथ को ठण्ड लगने विषयक समाचार प्रसारित किया गया है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ऐसी अमर्यादित भाषा का खंडन करता है। बताया गया है कि पारम्परिक रूप से प्रत्येक वर्ष बदलते मौसम के अनुरूप, मानवीय भावना एवं आस्था के अनुरूप भक्तों की मानवीय आवश्यकताओं, साम्य की अनुभूति से बाबा विश्वनाथ के श्रृंगार की परम्परा रही है। यह केवल भक्तिभाव से किया जाने वाला भावपूर्ण कार्य है।
जिसमें भक्त अपनी अनुभूतियों के सापेक्ष आराध्य की सेवा करता है। इसका कदापि आशय महादेव के किसी प्राकृतिक अथवा अन्य परिवेश से प्रभावित होने का नहीं होता। किसी भी दृष्टिकोण से बाबा विश्वनाथ को ठण्ड लगने जैसे शब्दों का प्रयोग पूरी तरह से अस्वीकार्य और अनुचित है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ऐसे समाचार प्रकाशित एवं प्रसारित करने के कृत्य की भर्त्सना करता है। साथ ही मीडिया कर्मियों एवं जनसामान्य से अनुरोध है ऐसी भाषा का उपयोग, प्रसार अथवा प्रकाशन न करें। श्री विश्वेश्वर के प्रति भाषा का प्रयोग करने में गरिमा एवं मर्यादा की शिष्टता का विशेष ध्यान रखा जाय।