Sunday, December 29, 2024

तेजस्वी यादव के हाईजैक वाले बयान पर दिलीप जायसवाल और संतोष सुमन ने कहा, ‘वो कुछ भी बोलते रहते हैं’

पटना। बिहार के भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल शनिवार को पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर आईएएनएस से बातचीत की और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। वहीं, मंत्री संतोष सुमन ने भी सीएम नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी के बयान पर प्रतिक्रिया दी। प्रदेश अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में कहा कि दिल्ली में हम लोगों के संगठन महापर्व का अंतिम चरण है। अंतिम चरण में हम लोग प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर संगठन पर चर्चा करेंगे। वहीं, तेजस्वी यादव ने आज एक बार फिर कहा कि नीतीश कुमार को कुछ नेता और अधिकारियों ने हाईजैक कर रखा है। तेजस्वी के इस बयान पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि विपक्ष अब संस्कार भूल गया है। कुछ से कुछ बोलकर अब खिसियानी बिल्ली खंभा नोचने वाली बात है। प्रशांत किशोर के शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान में सत्याग्रह पर बैठने के सवाल पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि उनके पास कुछ काम नहीं है, तो वे कुछ न कुछ करते रहते हैं। वहीं, तेजस्वी यादव के बयान पर पटना में मंत्री संतोष सुमन ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान प्रतिक्रिया दी।

तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश कुमार को कुछ नेता और अधिकारियों ने हाईजैक करने के बयान पर संतोष सुमन ने कहा कि ये सब पुरानी बातें हैं। वो रोज ऐसी बातें पता नहीं क्यों बोल रहे हैं? हमें लगता है वो खुद हाइजैक हो गए हैं। वे बहुत हताशा हैं। वो जनता के बीच जब जा रहे हैं, तो देख रहे हैं कि जनता में उनके प्रति कोई रुझान नहीं है। इसलिए वो ऐसी बातें बोल रहे हैं। बता दें कि बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होंगे। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अभी से जारी हो गया है। इस बीच आरजेडी के नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार होश में नहीं हैं। वो बिहार की सरकार नहीं चला रहे हैं। कुछ रिटायर्ड अधिकारी सरकार चला रहे हैं। उनके जो दो-चार नेता हैं, वह लोग नीतीश की सरकार चला रहे हैं। इन लोगों ने पूरी तरीके से नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय