नयी दिल्ली- भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) पर लगे आरोपों की जांच और महासंघ के संचालन के लिये खेल मंत्रालय द्वारा गठित निगरानी समिति में पूर्व राष्ट्रमंडल खेल गोल्ड मेडलिस्ट बबीता फोगाट को शामिल किया गया है।
खेल मंत्रालय ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।
बबीता इस समिति की छठी सदस्य हैं। खेल रत्न एमसी मैरी कॉम की अध्यक्षता वाली समिति में पहलवान योगेश्वर दत्त और तीन अन्य लोग शामिल हैं।
गौरतलब है कि विश्व चैंपियनशिप मेडलिस्ट बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट सहित कई सम्मानित पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण सहित कई गंभीर आरोप लगाये थे और महासंघ के कामकाज में कुप्रबंधन का दावा भी किया था।
खेल मंत्रालय ने इसके बाद महासंघ का कामकाज संभालने के लिये एक निगरानी समिति का गठन किया था, जिसे इन आरोपों की जांच की जिम्मेदारी भी दी गयी थी।
पहलवानों ने इस समिति के गठन से पहले उनसे परामर्श न करने पर सरकार के प्रति नाराज़गी व्यक्त की थी, हालांकि सरकार ने फिलहाल इसपर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।