Sunday, November 3, 2024

घरेलू शेयर बाजार में तेजी, उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी उछले

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद मजबूती का रुख बना हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई थी। हालांकि पहले आधे घंटे के कारोबार में मुनाफावसूली की वजह से शेयर बाजार के सूचकांकों में गिरावट भी आई। लेकिन खरीदारों ने थोड़ी ही देर में लिवाली का जोर बना कर इन सूचकांकों की रफ्तार बढ़ा दी। एक घंटे का शुरुआती कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत और निफ्टी 0.35 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजी, श्रीराम फाइनेंस, टाइटन कंपनी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 1.85 प्रतिशत से लेकर 1.14 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, एचडीएफसी लाइफ, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और बजाज ऑटो के शेयर 1.20 प्रतिशत से लेकर 0.25 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,113 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,470 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 643 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 24 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 6 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान में और 15 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 400.32 अंक उछल कर 74,048.94 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के कुछ देर बाद ही बाजार में मुनाफावसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से ये सूचकांक गिर कर 73,763.91 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि पहले आधे घंटे के कारोबार के बाद ही खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने रफ्तार पकड़ ली। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 284.80 अंक की मजबूती के साथ 73,933.42 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 110.65 अंक की तेजी के साथ 22,447.05 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बिकवाली का दबाव बनने की वजह से ये सूचकांक गिर कर 22,368.45 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में लिवाली शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक ने तेजी से ऊपर चढ़ना शुरू कर दिया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 78.85 अंक की मजबूती के साथ 22,415.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 560.29 अंक यानी 0.77 प्रतिशत की मजबूती के साथ 73,648.62 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 189.40 अंक यानी 0.86 प्रतिशत उछल कर 22,336.40 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय