शामली। भाजपा के द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र के समर्थन में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने शामली पहुंचकर प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र के तमाम बिंदुओं को गिनवाकर देश में पुनः मोदी सरकार बनने का दावा किया। इस दौरान मौर्य ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि जनता मायावती के भाषणों पर नहीं, मोदी की गारंटी पर विश्वास कर रही है। मायावती को तो यह खुद यह भी नहीं पता कि कोई देश में सांसद जीतेगा या नहीं। उनके पास तो केवल एक ही विधायक है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्या है शामली में भाजपा कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता करने के लिए आई हुई थी। उन्होंने भाजपा के द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र के समर्थन में प्रेस वार्ताकर पत्रकारों को जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां का बखान कर पुनः देश में मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने का दावा किया।
बसपा सुप्रीमो मायावती के द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग प्रदेश बनाए जाने के सवाल पर बेबी रानी मौर्य ने कहा कि मायावती को तो खुद यह भी नहीं पता कि उनका देश में कोई सांसद जीतेगा या नहीं, मायावती के पास तो केवल एक ही विधायक है। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता मायावती के भाषण पर नहीं मोदी की गारंटी पर विश्वास करती है।