बागपत। बड़ौत-छपरौली मार्ग पर निर्माण कार्य के चलते कई घंटे तब जाम लगा रहा। इस दौरान पहले वाहन निकालने को लेकर लोगों में कहासुनी व धक्का-मुक्की हुई। इसको लेकर वहां पर हंगामा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
बता दें कि इस समय बड़ौत-छपरौली मार्ग पर निर्माण कार्य चल रहा है, लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य करने वाला ठेकेदार धीमी गति से काम कर रहा है। जिस कारण आए दिन लोगाें को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसी वजह से रोजाना जाम लग रहा है। आज भी देखते ही देखते मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इससे सैकड़ों वाहन उसमें फंस गए।
इस दौरान पहले वाहन निकालने को लेकर लोगों में कहासुनी व धक्का-मुक्की शुरू हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं स्थानीय लोगोें ने निर्माण कार्य को जल्द से जल्द समाप्त कराएं जाने की मांग की।