Sunday, May 19, 2024

मुजफ्फरनगर नगरपालिका व पुरकाजी-चरथावल नगर पंचायत की मतपेटियां मंडी समिति में हुई जमा, सुरक्षा हुई कड़ी

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |
मुजफ्फरनगर। नगर निकाय चुनाव में मतदान सम्पन्न होने के पश्चात देर रात तक सभी मतपेटियां मंडी समिति स्थित स्ट्रांग रूम में जमा करा दी गई। जिला प्रशासन ने स्ट्रांग रूम की त्रिस्तरीय सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
कूकडा मंडी समिति में मुजफ्फरनगर नगरपालिका, पुरकाजी नगर पंचायत व चरथावल नगर पंचायत की मतपेटियां जमा कराई गई है। पोलिंग पोटियों ने देर रात कडी सुरक्षा के बीच मतपेटियां स्ट्रांग रूम में जमा कराई, इसके बाद एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति व एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर की रेखरेख में स्ट्रांग रूम पर सील लगाई गई और त्रिस्तरीय सुरक्षा सुनिश्चित कर पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
मतदान समाप्ति के पश्चात रात लगभग 12 बजे तक मतपेटियां जमा होने का सिलसिला चलता रहा। मुजफ्फरनगर नगर पालिका के साथ ही चरथावल व पुरकाजी नगर पंचायत में शाम छह बजे तक मतदान चला, लेकिन उसके बाद भी छह
बजे गेट बंद करने के बाद जो मतदाता लाइन में लगे हुए थे, उनके मत डलवाये गये और इसके बाद अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पूरा डाटा जिला निर्वाचन कार्यालय में भेजा गया, जहां से मतदान का प्रतिशत काउंट किया गया।
जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होने से जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। जनता को धन्यवाद देते हुए जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, एसएसपी संजीव सुमन ने निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को भी मतदान कार्य निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने पर बधाई दी है। अब सभी की निगाहे आगामी 13 मई को होने वाली मतगणना पर टिकी है।
जिला प्रशासन भी मतदान के पश्चात अब मतगणना कराने की तैयारियों में जुट गया है। मुजफ्फरनगर नगरपालिका, नगर पंचायत चरथावल व पुरकाजी की मतगणना मंडी समिति में होगी, जबकि जानसठ नगर पंचायत, मीरांपुर नगर पंचायत व भोकरहेडी नगरपंचायत की मतगणना जानसठ में होगी। खतौली की मतगणना खतौली मंडी समिति में होगी। इसी प्रकार बुढाना नगर पंचायत, शाहपुर नगर पंचायत व सिसौली नगर पंचायत की मतगणना बुढाना में होगी।
सभी जगह स्ट्रांगरूम बनाये गये है, जिनमें मतपेटियों को सुरक्षित रखा गया है। समस्त स्ट्रांगरूम के बाहर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। साथ ही प्रत्येक शिफ्ट में एक मजिस्ट्रेट स्ट्रांगरूम की निगरानी के लिये नियुक्त किया गया है, जो 24 घंटे मौजूद रहकर स्ट्रांगरूम की सुरक्षा सुनिश्चित करायेंगे। ऐसी व्यवस्था सभी जगह की गई है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय