Sunday, September 8, 2024

नोएडा में रामदेव की दिव्य फार्मेसी और पतंजलि आयुर्वेद की 14 आयुर्वेदिक दवाओं की बिक्री पर प्रतिबंध 

नोएडा। दिव्य फार्मेसी और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड द्वारा निर्मित 14 आयुर्वेदिक दवाओं की बिक्री पर गौतम बुद्ध नगर  प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने 9 जुलाई को योग गुरु रामदेव द्वारा स्थापित पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को एक हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया, जिसमें बताया गया कि क्या उसके 14 उत्पादों के विज्ञापन, जिनके विनिर्माण लाइसेंस शुरू में निलंबित कर दिए गए थे, लेकिन बाद में बहाल कर दिए गए थे, वापस ले लिए गए हैं।उत्तराखंड राज्य लाइसेंसिंग प्राधिकरण ने 15 अप्रैल को पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड और दिव्य फार्मेसी के 14 उत्पादों के विनिर्माण लाइसेंस निलंबित करने का आदेश जारी किया था।
अधिकारियों ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक और यूनानी अधिकारी ने शुक्रवार को 14 उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश जारी किया।  उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई राज्य औषधि अनुज्ञापन प्राधिकरण, आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं, उत्तराखंड के आदेश के बाद की गई है। जिला सूचना कार्यालय द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, जिले में संचालित सभी चिकित्सकों और मेडिकल स्टोरों को 14 सूचीबद्ध उत्पादों की बिक्री तत्काल बंद करने के लिए सूचित किया गया है। सूचीबद्ध उत्पादों में श्वासरि गोल्ड, श्वासरि वटी, ब्रोंकोम, श्वासरि प्रवाही, श्वासरि अवलेह, मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर, लिपिडोम, मधु ग्रिट, बीपी ग्रिट, मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर, लिवामृत एडवांस, लिवोग्रिट, आईग्रिट गोल्ड और पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप शामिल हैं। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर डॉ. धर्मेंद्र कुमार केम ने बताया कि राज्य औषधि अनुज्ञापन प्राधिकरण आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं, उत्तराखंड, देहरादून के आदेशानुसार दिव्य फार्मेसी और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की संलग्न सूची में शामिल 14 दवाओं का विनिर्माण लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।
आदेश में आगे कहा कि, “उपरोक्त आदेशों के अनुपालन में जिले में कार्यरत समस्त औषधि विक्रेता/मेडिकल स्टोर्स को सूचित किया जाता है कि संलग्न सूची में उल्लिखित औषधियों की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाता है। यदि उक्त औषधियों की खरीद/बिक्री करते हुए पाया गया तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय