मेरठ। मोदीपुरम स्थित बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान एपीड़ा के फार्म हाउस में बासमती धान के बीजों का वितरण 20 अप्रैल 2024 को होगा। इस अवसर पर एक बासमती बीज मेला एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमें बासमती धान के बारे में किसानों को जानकारी दी जाएगी।
ये जानकारी बासमती एक्सपोर्ट डेवलपमेंट फाउंडेशन के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. रितेश शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि देश में मेरठ की पहचान बासमती के अच्छे बीज मिलने के लिए होती है। बीईडीएफ के ऑफिस में हर साल पंजाब, हरियाणा, जम्मू, दिल्ली उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के हजारों की संख्या में किसान बासमती का बीज लेने के लिए आते हैं।