मेरठ। शादी से पहले बीस लाख रुपए दहेज देने से इंकार करने पर दूल्हे ने शादी से इंकार कर दिया। मामले की शिकायत लेकर दुल्हन परिवार के साथ ब्रह्मपुरी थाने पहुंची और दूल्हे और उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर दिया।
पुलिस ने दूल्हे पक्ष को फोन करके थाने में बुलाया और पीड़ित पक्ष को मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
माधवपुरम निवासी कुसुम ने बताया कि एमए की पढ़ाई कर रही उनकी बेटी नीतू का रिश्ता दबथुआ निवासी हर्ष के साथ तय हुआ था। 21 फरवरी को माधवपुरम से सगाई लेकर दबथुआ गए थे। इसमें एक कार व दहेज का सभी सामान दिया था।
दिल्ली रोड स्थित प्रेम ग्रीन मंडप में शादी समारोह था। दुल्हन के पास दूल्हे का कॉल आया और कहा कि हम बारात लेकर तब आएंगे जब 20 लाख दिए जाएंगे। इसके बाद फोन काट दिया।
दूल्हे पक्ष के लोग सगाई में दिया सारा सामान छोड़कर चले गए। सोने के जेवरात देकर नहीं गए। आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। नीतू के पिता सेना में हैं। इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।