Thursday, December 26, 2024

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम: मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत लाभार्थियों ने अनुभव किए साझा

मेरठ। आज नगर पंचायत दौराला के एक फार्म हाउस में मंत्री, पशुधन/प्रभारी मंत्री मेरठ धर्मपाल सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री व जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कालिज मटौर दौराला की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया तथा नाट्य प्रस्तुति दी गई। इस अवसर मा0 प्रभारी मंत्री ने सभी को शपथ भी दिलाई।

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत कृषि विभाग के लाभार्थी सुनील कुमार फौजी, खाद्य एवं रसद विभाग के अंतर्गत उज्ज्वला योजना की लाभार्थी इंदुपाल, ग्राम्य विकास स्वतः रोजगार की लाभार्थी रामेश्वरी, समाज कल्याण के अंतर्गत वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थी सुरेन्द्र पाल द्वारा अपने-अपने अनुभव साझा किये गये। मा0 प्रभारी मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की लाभार्थी महावीरी, नूरजहां, अनीता को प्रतीकात्मक रूप से चाबी तथा स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान योजना के लाभार्थी ओमपाल, अंशुल कुमार को आयुष्मान कार्ड का वितरण तथा अन्य योजनाओं के लाभार्थियो को लाभान्वित किया गया।

प्रभारी मंत्री द्वारा सहकारिता, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, समाज कल्याण, कृषि, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, पिछडा वर्ग कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, श्रम विभाग, ग्राम विकास विभाग का निरीक्षण किया गया। सभी विभागों द्वारा आमजन को केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री द्वारा महिलाओं की गोद भराई तथा बच्चो का अन्नप्राशन भी कराया गया।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि भारत की आत्मा गांव में बसती है, भारत गांव का देश है। उन्होंने कहा कि हमारी परम्परा में दो महत्वपूर्ण विधाएं है ऋषि और कृषि। ऋषि हमारे जीवन जीने की दिशा तय करते है। कोई भूखे पेट न सोये, कोई खुले आसमान के नीचे न सोये, सभी को रहने के लिए आवास मिले, रोटी-कपडा-मकान का प्रबंध हो इसके लिए अन्न पैदा करने का काम किसान करता है। पं0 दीन दयाल के सपने थे गांव, शहर, मौहल्ले के अंतिम छोर पर खडा व्यक्ति जिसको घर बैठे न्याय नहीं मिलता है, जिसकी बात नहीं सुनी जाती है जो शोषित, पीडित, दलित, उपेक्षित है तथा अपने अधिकारो का प्रयोग नहीं कर पा रहा है उसी संदर्भ में आज यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा आई है।
उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य की गांरटी प्रधानमंत्री ने दी है। प्रधानमंत्री ने हर जनपद में 75 तालाब बनवाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि उप्र में अपराधी अपराध करना भूल गया है। अविरल नदियां, निर्मल नदियां, साफ गांव, साफ शहर, इस संदेश को लेकर यह यात्रा निकाली जा रही है। उन्होने कहा कि 01 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक निराश्रित गौवंशो को आश्रय स्थलो तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। गाय राष्ट्र की माता है, गाय हमारी भाग्यविधाता है और यदि हम गाय पर आधारित खेती करेंगे तो हमारी तरक्की होगी।

केन्द्रीय राज्यमंत्री पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन, भारत सरकार डा0 संजीव बालियान ने कहा कि वर्ष 2047 में देश की आजादी के 100 साल पूरे होंगे, इस राष्ट्र को विकसित बनाने का संकल्प पूरे देश की जनता लें यही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है। वर्ष 2047 में कैसे भारत विकसित भारत बने इसके लिए हम सब मिलकर काम करें।
इस अवसर पर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री यशवीर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, जिलाधिकारी दीपक मीणा, सीडीओ नुपूर गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, अधिकारी व लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय