मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर एक पंचायत की और जिला प्रशासन को विभिन्न मांगों को लेकर एक मांग पत्र सौंपा।
भाकियू तोमर के मंडल प्रभारी चौधरी अतुल अहलावत ने बताया कि आज कई मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है। जिसमें पुलिस की तानाशाही, बिजली विभाग की तानाशाही और ग्राम बडसू के कब्रिस्तान में अवैध कब्जे का भी एक मुद्दा है।
उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि कब्रिस्तान पर जो कब्जा किया जा रहा है उसे कब्जा मुक्त कराकर वहां बाउंड्री कराई जाए।
बिजली विभाग की तानाशाही के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाते हुए कहा कि रुड़की रोड स्थित कृष्णा पैलेस की बराबर वाली गली में विद्युत पॉल को फाड़कर गली के बीचो बीच लगा दिया गया है।
इसका जब मोहल्ले वासियों ने विरोध किया तो बिजली विभाग के अधिकारियों ने इसके लिए 20 हजार रु की डिमांड की।
इस दौरान यूनियन के मंडल प्रभारी अतुल अहलावत ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि भोपा रोड पर विभिन्न फैक्ट्रियां है जो कचरा जलाकर प्रदूषण फैला रही है। इन पर भी सख्त कार्रवाई की जाए।