मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र में नैशनल हाइवे पर गांव जड़ौदा के पास स्थित कीआ नाम के कार शोरूम के मालिकों से वापस दिलाने की मांग को लेकर भाकियू ने मंसूरपुर थाने में धरना जारी है। इस मामले में शोरूम मालिक अभिषेक जैन ने मैनेजर सहित 16 कर्मचारियों के खिलाफ हेराफेरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें चार कर्मचारियों को गिरफतार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पैसा वापस दिलाने की मांग को लेकर मंसूरपुर थाने में देर रात में धरना शुरू कर दिया था।
बता दें कि बीते सोमवार को दर्जनों ग्राहक शोरूम पर पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्होंने एडवांस में कार की बुकिंग कर दी है। काफी पैसा भी जमा कर दिया है, लेकिन उनको समय पर डिलीवरी नहीं मिल रही है। ग्राहकों ने शोरूम पर हंगामा कर दिया।
पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत किया था। बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ ग्राहक थाने में पहुंचे और पुलिस से रकम दिलाने की मांग की। साथ ही धरने पर बैठ गए और आज भी धरना जारी रहा।
मंसूरपुर थाना पुलिस का कहना कि सभी ग्राहकों के कागज देखें जा रहे हैं, जिनका पैसा जमा है, उनका पैसा वापस दिलाया जाएगा। शोरूम के मालिक पल्लवपुरम मेरठ निवासी अभिषेक जैन की ओर से मैनेजर जुबेर सहित 16 कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस देर रात में चार कर्मचारियों को गिरफतार कर लिया है।