नई दिल्ली। वैलेंटाइन डे के अवसर पर जमशेदपुर के बाजारों में गुलाब और उपहारों की जबरदस्त मांग देखी जा रही है। 14 फरवरी को मनाए जाने वाले इस प्यार के त्योहार के लिए शहर के बाजार लाल, पीले, गुलाबी और बैंगनी गुलाबों से सज गए हैं।
वैलेंटाइन वीक की शुरुआत के साथ ही गुलाब की बिक्री में तेजी आ गई है। खासतौर पर बेंगलुरू, कोलकाता, पुणे और रायपुर से लाए गए गुलाबों की मांग सबसे ज्यादा है। इन गुलाबों की आपूर्ति कोलकाता से हवाई मार्ग के जरिए जमशेदपुर तक की जाती है, जिससे इसकी कीमतें भी बढ़ जाती हैं।
बाजार में गुलाब की कीमत 50 रुपये से लेकर 150 रुपये प्रति फूल तक पहुंच गई है, जबकि बुके और डेकोरेटिव गुलाबों की कीमत 500 रुपये से 5000 रुपये तक है। दुकानदारों का कहना है कि पूरे वैलेंटाइन वीक के दौरान लाखों रुपये का गुलाब कारोबार होता है।
सीएम डैशबोर्ड में मुज़फ्फरनगर पहुंचा 55 वें स्थान पर, डीएम ने अफसरों को लगाई लताड़
गुलाब के अलावा, कार्ड, चॉकलेट, टेडी बियर और अन्य आकर्षक उपहारों की भी जमकर बिक्री हो रही है। बाजार में 50 रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक के गिफ्ट उपलब्ध हैं।
वैलेंटाइन डे सिर्फ प्रेमी युगलों के लिए ही नहीं, बल्कि अब लोग परिवार और दोस्तों के लिए भी उपहार खरीदने लगे हैं, जिससे रिश्ते और मजबूत होते हैं।
दुकानदारों का कहना है कि हर साल वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट और फूलों की बिक्री में जबरदस्त उछाल आता है। इस बार भी बाजार में उत्साह देखा जा रहा है।
गुलाब विक्रेताओं का मानना है कि इस सीजन में जमशेदपुर में लाखों का कारोबार होगा और लोग प्यार के इस खास दिन को खास बनाने के लिए खूब खरीदारी कर रहे हैं।