मुजफ्फरनगर । भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर सम्राट शाखा द्वारा ट्युलिप रैस्टौरैंट रेलवे रोड पर हरियाली तीज उत्सव बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रा० अध्यक्ष डॉ आर. के. सिंह एवं प्रा० वित्त सचिव शशिकांत मित्तल -श्रीमती रश्मि मित्तल अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती अलका सिंह व श्रीमती आशा जैन (प्रा० चैयरमेन तीजोत्सव) एवं सुगन्ध जैन का सानिध्य प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में सभी महिलाओं ने सभा स्थल पर ही सुन्दर – सुन्दर मेंहदी लगवाई यह कार्यक्रम शाखा में प्रथम बार आयोजित हुआ फिर श्रीमती मोनिका शर्मा द्वारा तम्बोला का बहुत ही सुन्दर आयोजन किया जिसका सभी ने भरपूर आन्नद लिया। कार्यक्रम में ॠचा गोयल, सुरभि सिंघल ने मनभावन नृत्य किया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में शाखा की ओर से अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
दीप प्रज्ज्वलित कर वन्दे मातरम् से सभा का शुभारंभ हुआ आज श्रीमती सुरभि सिंघल का जन्मदिन शाखा द्वारा केक काटकर मनाया गया सभी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। फिर पवन सिंघल – सुरभि सिंघल, गोपाल कंसल -प्रीति कंसल, प्रीतम सिंघल -अनुराधा सिंघल, सौरभ गुप्ता -विधु गुप्ता, सौरभ मित्तल -दीपिका मित्तल के एक से एक सुन्दर कपल डांस ने सभी को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। अध्यक्ष डॉ नितिन जैन ने सभी को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी। संस्थापक परमकीर्तिशरण अग्रवाल व कुलदीप भारद्वाज के गीत़ों ने सभा में चार चांद लगा दिए। सभा का विशेष आकर्षण आज की तीज क्वीन को लेकर था यह प्रतियोगिता तीन कैटेगरी में कराई गई।
प्रतियोगिता में जज की भूमिका श्रीमती अलका सिंह व श्रीमती आशा जैन द्वारा विजेताओं के नाम की घोषणा की गई। साठ वर्ष से ऊपर की प्रतियोगिता की विजेता श्रीमती अनिता कर्णवाल व रागिनी जैन रही, पैंतालीस वर्ष से ऊपर की विजेता अलका गुप्ता व मंजु अग्रवाल रही और आज का विशेष आकर्षण पैंतालीस साल से कम की विजेता श्रीमती माधवी जैन व शिल्पी सिंघल रही। इस सुन्दर कार्यक्रम की चैयरमेन श्रीमती सोनिया जैन, मोनिका शर्मा, पूनम खन्ना रही। सभी विजेताओं को शानदार पटका व ताज पहनाकर सम्मानित किया गया हाल में लगातार तालियां बजती रही सभी विजेता बहुत खुश नजर आये।
शाखा के माह जौलाई-अगस्त के विवाह वर्षगांठ व समयबद्धता पुरस्कार के विजेताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शाखा सचिव संजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ई०पी.के.गुप्ता, महिला संयोजिका श्रीमती प्रीति कंसल, सुनील गर्ग, रोहिताश कर्णवाल, कीमती लाल जैन, अजय अग्रवाल सहित बावन सदस्य परिवार सहित सम्मलित हुए व कार्यक्रम का भरपूर आन्नद लिया। राष्ट्रगान के पश्चात रात्रि भोज हुआ, कार्यक्रम में उपस्थित सभी परिवारों को शाखा की ओर से तीज की एक सुंदर पोटली उपहार दी गई।