Tuesday, April 23, 2024

भारतीय किसान यूनियन तोमर ने किसानो की समस्याओं को लेकर डीएम कर्यालय पर किया धरना- प्रदर्शन

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुज़फ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर कचहरी में डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा, जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है।

नेशनल हाईवे 334 ए के रोड चौड़ीकरण में लोक निर्माण विभाग सहारनपुर व गाजियाबाद डिवीजन के अधिकारियों द्वारा मनमाने व नियम विरूद्ध तरीके से मकान मालिक और दुकानदारों और किसानों से बिना लीगल नोटिस दिए और बिना मुआवजे दिए जबरदस्ती डरा धमका कर जमीने खाली कराई जाने का प्रयास किया जा रहा है और बार-बार बुलडोजर व पुलिस फोर्स लाकर लोगों के निजी निर्माण गिराने का डर दिखाकर जमीन खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है और तरह-तरह से धमकाया जा रहा है और उपरोक्त नेशनल हाईवे के दोनों किनारों पर मनमाने तरीके से नेशनल हाईवे के अधिकारियों द्वारा जमीन मालिकों की निजी जमीनों में निशानदेही करके उन्हें बुलडोजर का डर दिखाकर जगह खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है, जबकि मौके पर रोड की चौड़ाई इतनी नहीं है, जितनी निशानदेही कर दी गई है, पहले यह रोड लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत जिला मुजफ्फरनगर में पडने वाला लोकल रोड हुआ करता था, और सन 1961 से 1964 जब रोड का निर्माण किया गया तो उस टाइम भी किसानों की जमीन जबरदस्ती ले ली गई थी और उसके बदले में कोई मुआवजा नहीं दिया गया था अभी भी मकान मालिकों और किसानों की जमीन सरकारी जमीन बताकर जबरदस्ती लेने का प्रयास कर रहे हैं और कोई मुआवजा भी नहीं दे रहे हैं।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री द्वारा टू लेन नेशनल हाईवे 334ए रोड घोषित कर दिया गया था और लोक निर्माण विभाग डिवीजन गाजियाबाद से सहारनपुर डिवीजन ट्रांसफर कर दिया गया था, नेशनल हाईवे के अधिकारियों द्वारा टू लेन की चौड़ाई के अनुसार रोड के किनारे जमीन मालिकों की जमीनों में गलत व मनमाने तरीके से नेशनल हाईवे की जमीन बताते हुए निशानदेही कर दी गई और बिना मुआवजे व बिना लिखित नोटिस दिए ही जमीन मालिकों से और किसानों से जमीनों को खाली करने का बुलडोजर का डर दिखाकर दबाव बनाया जा रहा है और लोगों की निजि जमीने जबरदस्ती हथियाने का प्रयास व कार्य किया जा रहा है, रोड की मूल चौड़ाई से ज्यादा निशानदेही लोगो की निजी जमीनो मे कर दी गई है जिसका मुआवजा भी नहीं दे रहे हैं, जिस कारण भारतीय किसान यूनियन तोमर में भारी रोष है, जिसको लेकर आज भारतीय किसान यूनियन तोमर ने डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर और घंटों हंगामे के बाद उच्च अधिकारियों ने तुरंत संज्ञान लिया गया और सभी समस्याओं से अवगत कराया है।

मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने सभी समस्याओं के समाधान कराने का मजबूत आश्वासन दिया। भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार प्रवेज एडवोकेट ने कहा कि जल्दी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो भारतीय किसान यूनियन तोमर बड़ा आंदोलन करेगा।

इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष अजय त्यागी ,जावेद बाबर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, मास्टर मनीष प्रदेश प्रभारी, अरुण कश्यप, समोद, विकास, राशिद मंडल महासचिव, गुड्डू, एजाज आलम दिलशाद प्रधान तहसील अध्यक्ष, शमशाद अहमद पूर्व नगर अध्यक्ष, विशाल चौधरी सभासद, सलमान मलिक, मोहम्मद आजाद डायरेक्टर सहकारी व समिति चेयरमैन पूर्ति संघ लिमिटेड, श्रीकांत जावेद सलमानी युवा नगर अध्यक्ष सुनील नरेंद्र, धनप्रकाश उर्फ पप्पू, अक्षय पाल रविकांत श्रीकांत मुस्तकीम मुबारिक कल्लू मेंबर निसार फरीदी आदि बहुत से कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
46,191SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय