मेरठ। थाना भावनपुर पुलिस ने वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दीपक पुत्र हरी सिंह निवासी गली न0- 2 जयभीमनगर थाना भावनपुर जनपद मेरठ के द्वारा वादी प्रवीन पुत्र स्व0 अमरपाल निवासी ग्राम फफूडा थाना लोहियानगर जनपद मेरठ की बहन को अतिरिक्त दहेज की माँग को लेकर प्रताडित करना तथा परेशान होकर वादी की बहन द्वारा आत्महत्या कर लेने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
थाना भावनपुर पुलिस ने वांछित अभियुक्त दीपक उपरोक्त को उसके मकान गली न0- 2 जयभीमनगर थाना भावनपुर से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।