Tuesday, January 7, 2025

BHEL हरिद्वार को मिला उद्योग जगत का प्रतिष्ठित CII-Exim बैंक अवार्ड

हरिद्वार। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) हरिद्वार की हीप इकाई को व्यावसायिक उत्कृष्टता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए सीआईआई एक्जिम बैंक अवार्ड – 2024 से सम्मानित किया गया है। उद्योग जगत का यह सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड है, जो यूरोपियन फाउंडेशन फॉर क्वालिटी मैनेजमेंट (ईएफक्यूएम मॉडल) पर आधारित है। बेंगलुरु में आयोजित एक समारोह में बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टीएस मुरली ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ यह पुरस्कार प्राप्त किया।.

टीएस मुरली बोले, यह पुरस्कार हर एक कर्मचारी की कड़ी मेहनत का सम्मान
इस बेहद महत्वपूर्ण उपलब्धि पर सभी बीएचईएल कर्मियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए टीएस मुरली ने कहा कि यह पुरस्कार हीप हरिद्वार के हर एक कर्मचारी की अपने कार्य के प्रति अटूट निष्ठा एवं समर्पण का सुखद फल है। उन्होंने बीएचईएल के सभी सम्मानित ग्राहकों और तकनीकी सहयोगियों का भी निरंतर समर्थन एवं विश्वास के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।

उल्लेखनीय है कि हीप इकाई को वर्ष 2006 में भी यह अवार्ड प्राप्त हो चुका है, तब बीएचईएल यह सम्मान पाने वाला सार्वजनिक क्षेत्र का पहला उपक्रम था। सीआईआई एक्जिम बैंक अवार्ड उत्कृष्टता क्षेत्र में विश्वस्तरीय प्रदर्शन करने वाले संगठनों को प्रदान किया जाता है। दूसरी बार यह सम्मान मिलना उत्कृष्टता के उच्च मानकों के प्रति हीप इकाई की प्रतिबद्धता को सिद्ध करता है तथा भारी विद्युत उपकरण निर्माण क्षेत्र में संस्थान की स्थिति को और मजबूत करता है।

पुरस्कार वितरण समारोह में महाप्रबंधक (क्यू एंड बीईएक्स) प्रशांतो माजी, अपर महाप्रबंधक (क्यू एंड बीईक्स) पूनम सिंह, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (ईएमई) मंजु आजाद तथा उप महाप्रबंधक (क्यू एंड बीईक्स) प्रदीप्त पुरकायस्था भी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!